फिनाले की रेस से बाहर हुए 2 कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:
करीब चार महीनों के रोमांच और ड्रामे के बाद बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) आखिरकार अपना विजेता चुनने की दहलीज पर है. फैंस बेसब्री से यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि इस बार शो की चमचमाती ट्रॉफी कौन घर लेकर जाएगा. फिनाले का उत्साह चरम पर है, जहां प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एविक्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर से दो कंटेस्टेंट्स का पत्ता कट गया है.
ईशा सिंह सबसे पहले हुईं बाहर
रिपोर्ट्स की मानें तो फिनाले की दौड़ से बाहर होने वाले पहले प्रतियोगी का नाम ईशा सिंह है. कुछ समय पहले आई जानकारी के अनुसार, ईशा का सफर इस मंच पर खत्म हो गया है. उनकी परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जरूर जीता, लेकिन वे फिनाले में जगह बनाने से चूक गईं.
चुम दरांग का सफर भी समाप्त
कहा जा रहा है कि ईशा के बाद, चुम दरांग भी फिनाले की रेस से बाहर हो गई हैं. फिनाले के इतने करीब पहुंचकर चुम का घर से जाना उनके फैंस के लिए निराशाजनक रहा. ईशा और चुम के बाहर होने के बाद, अब फिनाले में रजत दलाल, विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, और अविनाश मिश्रा के बीच कांटे की टक्कर जारी है. शो के विजेता की घोषणा कुछ ही समय में की जाएगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि फैंस की पसंद और बिग बॉस के नतीजे किसे ट्रॉफी थमाते हैं.