संतान प्राप्ति के उपाय
हरिद्वार. संतान प्राप्ति के लिए लोग अस्पताल से लेकर कई तरह के धार्मिक उपाय करते हैं. हर व्यक्ति संतान सुख के लिए अनेकों प्रकार के उपाय करते हैं. संतान के होने, या न होने में कई तरह की बाधाएं है, जैसे पति-पत्नी में शारीरिक कमी अथवा पूर्व जन्म का पाप. मेडिकल कारण का पता तो डॉक्टर लगा लेते हैं परन्तु अन्य कारणों का पता उन्हें नहीं लग सकता. कई बार गर्भधारण के लिए महिलाएं दवाइयों का सहारा लेती है लेकिन दवाइयों से भी उनका गर्भधारण नहीं होता है. धार्मिक ग्रंथो, शास्त्रों में संतान प्राप्ति के लिए बहुत से उपाय बताए गए हैं. कुछ उपाय ऐसे भी हैं जिन्हें करने से मनचाहे संतान की प्राप्ति हो जाती है.
हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री ने लोकल 18 को बताया कि यदि किसी दंपति के संतान ना हो तो वह बहुत से उपाय करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में संतान प्राप्ति के लिए बहुत से उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को विधि विधान से करने पर दंपति को संतान की प्राप्ति हो जाती है. हिंदू धर्म में सर्वप्रथम रिद्धि-सिद्धि और नव निधि के दाता गणेश भगवान की आराधना पूजा अर्चना की जाती है. संतान की प्राप्ति के लिए गणेश भगवान की आराधना और पूजा पाठ बेहद ही जरूरी है.
इन मंत्रों का जाप
शास्त्रों के अनुसार अपने घर के मुख्य द्वार पर बालक गणेश भगवान की मूर्ति लगाने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. यदि गणेश भगवान की मूर्ति ना हो तो बाजार से उनका चित्र खरीद कर घर के मुख्य द्वार पर ऐसी जगह लगाएं जहां आते जाते समय आपकी नजर पड़ती हो. ऐसा करने से संतान प्राप्ति का सुख मिलता है. पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि इसके अलावा पति-पत्नी को रोजाना गणेश भगवान के 108 नामों का स्मरण करना चाहिए. रोजाना गणेश भगवान के मंत्र “संतान गणपत्ये नमः, गर्भदोषहरो नमः, पुत्र पौत्राय नमः” का जाप करना संतान प्राप्ति का उपाय है.
3 महीने तक करें ये उपाय
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि संतान प्राप्ति के लिए अपने घर में पौधे लगाएं और उन्हें बच्चों के जैसे देखभाल करें. संतान प्राप्ति के लिए एक उपाय यह भी कर सकते है कि एक मास (महीना) तक खाना खाने के बाद पीले रंग का मिष्ठान जरूर खाएं. दूसरे महीने में पति पत्नी पीले रंग के वस्त्र धारण करें और तीसरे महीने में किसी जरूरतमंद को अपनी सामर्थ्य के अनुसार 11, 21, 51, 101, 151, 251, 551, 1100, 2100, 3100, 5100 आदि धन के साथ पीले रंग की वस्तु, पीले रंग के वस्त्र, पीले रंग की मिठाई, पीले रंग के फल-फूल आदि दान करें. यह उपाय करने से संतान की प्राप्ति हो जाती हैं.
Note: संतान प्राप्ति के उपाय की अधिक जानकारी के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Dharma Aastha, Haridwar news, Local18, Religion 18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 17:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.