/
/
/
Parliament Winter Session LIVE: संसद सत्र के आज भी हंगामेदार रहने के आसार, विपक्ष के पास है सरकार को घेरने का हथियार
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को सुबह 11 बजे कामकाज फिर से शुरू होगा. विपक्ष अडाणी मामले और मणिपुर हिंसा को संसद में उठाने की योजना बना रहा है और दोनों मुद्दों पर बहस की मांग कर रहा है. ऐसे में दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं.
- News18 हिंदी
- | November 27, 2024, 10:15 IST
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था. यह 20 दिसंबर तक चलेगा. सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन में कुछ देर तक ही कार्यवाही चली. हंगामे की वजह से कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. मंगलवार को संविधान दिवस की वजह से संसद सत्र की कार्यवाही नहीं चल पाई. दोनों सदनों में आज कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी, जहां विपक्ष अडानी मुद्दे और मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार को घेरेगा. दूसरी ओर, सरकार ने संसद के दोनों सदनों में विचार के लिए वक्फ संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयक सूचीबद्ध किए हैं. इनमें से पांच विधेयकों को पेश करने और पारित करने के लिए और 11 विधेयकों पर विचार और अनुमोदन के लिए निर्धारित किया गया है. तो चलिए जानते हैं संसद सत्र से जुड़े सभी अपडेट.
November 27, 2024, 10:15 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: मणिपुर कांड पर चर्चा के लिए लोकसभा में प्रस्ताव
संसद के शीतकालीन सत्र 2024 का लाइव अपडेट: कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा कराने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. उन्होंने कहा, ‘मणिपुर के बिगड़ते हालात पर चर्चा होनी चाहिए. जवाबदेही तय हो और शांति और न्याय बहाली के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं. बढ़ती हिंसा से राज्य का सामाजिक ताना-बाना और भारत के लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में हैं.’
November 27, 2024, 10:13 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: आज भी संसद में हंगामे के आसार
नमस्कार. संसद के शीतकालीन सत्र के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी. संसद में अडानी मुद्दे और मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामा होने की संभावना है. विपक्ष दोनों मुद्दों पर बहस की मांग कर सकता है. इससे पहले सोमवार को पहला दिन था. उसी दिन हंगामे की वजह से बुधवार तक कार्यवाही स्थगित हो गई थी.