Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 14:00 IST
National Road Safety Month : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर झांसी के स्कूली छात्रों ने मानव शृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलाई. छात्रों ने शहर में रैली निकालकर ...और पढ़ें
शपथ दिलाते मंडलायुक्त
झांसी : झांसी में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए अब बच्चों की मदद ली जा रही है. झांसी में यातायात विभाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में मानव श्रृंखला बनाई गई. 48 स्कूलों के 2500 से अधिक स्कूली बच्चों ने एक साथ मानव श्रृंखला बनाई. इस श्रृंखला में बच्चों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली. बच्चों ने यहां अलग अलग संदेश देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
कार्यक्रम में बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम समझाए गए. विभिन्न खेलों के माध्यम से भी बच्चों को सड़क पर किन बातों का ध्यान रखा जाए इसकी जानकारी भी दी गई. डीआईजी केशव चौधरी ने बच्चों से कहा कि पहले वह स्वयं को अनुशासित करें. स्कूल जाते समय बाइक या मोटरसाइकिल से सवारी न करें. किसी बड़े के साथ जाएं तो उन्हें हेल्मेट लगाने के लिए अवश्य कहें. बिना हेलमेट लिए बड़ों को घर से ना निकलने दें. कार में भी अगर किसी बड़े के साथ बैठें तो उन्हें सीट बेल्ट लगाने के लिए अवश्य कहें.
सिर्फ चालान के डर न करें नियमों का पालन
मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन और मौत का सवाल है. इस सवाल का जवाब जागरुकता है. आप जागरुक रहेंगे तो दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं. सड़क पर चलने के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उनका पालन अपनी सुरक्षा के लिए कीजिए. सिर्फ चालान के डर से नियमों का पालन करना सही नहीं है. परिवहन विभाग के गाइडलाइंस को आत्मसात कर लीजिए.
Location :
Jhansi,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 14:00 IST
'सड़क सुरक्षा है जीवन और मौत का सवाल, उसका जवाब है जागरुकता', बोले मंडलायुक्त