Last Updated:January 12, 2025, 11:10 IST
Kaal Sarp Dosh Related Dreams : कालसर्प दोष एक ऐसा दोष है, जो जीवन में कई परेशानियों का कारण बन सकता है. हालांकि, ज्योतिष उपायों को अपनाकर इस दोष से मुक्ति पाई जा सकती है. अगर आप लगातार अजीब सपने देखते हैं या मानसिक तनाव...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कालसर्प दोष जीवन में कई परेशानियों का कारण बन सकता है.
- ज्योतिष उपायों को अपनाकर इस दोष से मुक्ति पाई जा सकती है.
Kaal Sarp Dosh Related Dreams : हमारे जीवन में हर किसी को कभी न कभी कुछ अजीब से अनुभव होते हैं, जो कभी समझ में नहीं आते. इनमें से कुछ अनुभव मानसिक और शारीरिक परेशानियों का कारण बन सकते हैं. इनमें से एक खास समस्या है ‘कालसर्प दोष’, जो ज्योतिष शास्त्र में एक विशेष दोष के रूप में पहचाना जाता है. इसे जीवन में विभिन्न परेशानियों का कारण माना जाता है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि आपके साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिनका कोई खास मतलब निकलता नहीं है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम बात करेंगे कालसर्प दोष के लक्षणों और इससे मुक्ति के उपायों के बारे में. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे.
कालसर्प दोष के प्रमुख लक्षण
1. सपने में सांप दिखना- कालसर्प दोष का एक प्रमुख संकेत सपने में बार-बार सांप का दिखना हो सकता है. अगर आप देखते हैं कि सांप आपको डसने की कोशिश करता है या डस लेता है, तो यह संकेत हो सकता है कि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष हो सकता है. हालांकि, इसे अकेल संकेत के रूप में नहीं देखना चाहिए और किसी अच्छे ज्योतिषी से कुंडली जरूर दिखवानी चाहिए.
यह भी पढ़ें – Sakat Chauth 2025: जीवन में हमेशा रहेंगी खुशियां, सकट चौथ के दिन जरूर दान करें 4 चीजें, बढ़ेगी सुख-समृद्धि!
2. डरावने सपने- कालसर्प दोष का एक और लक्षण यह हो सकता है कि आप अजीब और डरावने सपने देखने लगे. इनमें मृत लोगों का दिखना, जल में डूबना, दुर्घटनाओं का होना, या ऊंचाई से गिरने जैसी घटनाएं शामिल हो सकती हैं. ये सपने जीवन में किसी न किसी प्रकार की चिंता और डर को दर्शाते हैं.
3. मृत्यु का भय- अगर आपको लगातार मौत का अहसास हो और ऐसा लगे कि आपकी मृत्यु पास में है, तो यह भी कालसर्प दोष का एक लक्षण हो सकता है. यह डर किसी प्रकार से पीछा करता है और व्यक्ति को मानसिक रूप से परेशान कर सकता है.
कालसर्प दोष से छुटकारा पाने के उपाय
1. शिव पूजा- अगर आपको लगता है कि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है, तो भगवान शिव की पूजा एक प्रभावी उपाय हो सकती है. विशेष रूप से सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाना लाभकारी हो सकता है.
2. महामृत्युंजय मंत्र का जाप- इस दोष से मुक्ति पाने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का नियमित जाप करना चाहिए. प्रतिदिन 108 बार इस मंत्र का उच्चारण करने से मानसिक शांति और राहत मिल सकती है. इसे सुबह नहाने के बाद एकांत स्थान पर बैठकर किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें – मेघनाथ को प्राप्त था 1 वरदान, जिसके कारण लक्ष्मण ही कर सकते थे उसका वध, यहां पढ़ें रोचक प्रसंग
3. सर्प पूजा- कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए सर्प पूजा एक महत्वपूर्ण उपाय है. इस पूजा को योग्य और अनुभवी पंडितों से करवाना चाहिए, ताकि इसका सही तरीके से असर हो सके.