Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 07:23 IST
Chandauli: यूपी और बिहार के इस जोड़े की प्रेम कहानी आजकल जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है. यूपी की लड़की और बिहार का लड़का पहले तो घर से भाग गए फिर पुलिस की कोशिशों के बाद परिवार माने और दोनों की शादी हुई.
हाइलाइट्स
- यूपी-बिहार के प्रेमी युगल ने पुलिस की मदद से की शादी.
- परिवारों की सहमति से चकिया के काली मंदिर में विवाह.
- पुलिस की पहल से प्रेमी जोड़े का प्यार सामाजिक बंधनों में बंधा.
चंदौली: हर प्रेम कहानी का सुखद अंजाम जरूरी नहीं होता, लेकिन जब किस्मत का साथ हो, तो रास्ते की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ यूपी और बिहार के इस प्रेमी युगल के साथ. चंदौली जिले की वंदना और बिहार के कैमूर जिले के मनीष कुमार की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही. पुलिस की कोशिशों से परिवारों की सहमति मिली और दोनों ने मंदिर में सात फेरे लेकर अपने प्यार को शादी के बंधन में बदल लिया.
घर से फरार हुए थे प्रेमी युगल
चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र की वंदना और बिहार के कैमूर जिले के मनीष कुमार के प्यार की कहानी पूरी फिल्मी अंदाज में आगे बढ़ी. पहले दोनों में प्रेम हुआ, फिर घर से भागने का फैसला किया और आखिरकार, परिवारों की सहमति से चकिया के काली मंदिर में शादी कर ली. यह प्रेम कहानी उस गाने की तरह है, “तेरी मेरी शादी सीधी-साधी, पंडित ना शहनाई रे…” जहां किसी औपचारिक तामझाम के बिना दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर विवाह संपन्न किया.
विवाह की जिद पर अड़े रहे प्रेमी युगल
इलिया के मालदह गांव की वंदना और चांद थाना क्षेत्र के किलनी गांव के मनीष एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे. एक महीने पहले दोनों घर से भाग गए थे. वंदना के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी बेटी को मनीष बहला-फुसलाकर ले गया है. पुलिस ने दोनों को बरामद किया, लेकिन पूछताछ में पता चला कि वे बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं. दोनों ने साफ कर दिया कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते.
थानाध्यक्ष की पहल से बनी बात
इलिया थाना प्रभारी प्रियंका सिंह ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया और परिवारों को विवाह के लिए राजी कर लिया. इसके बाद, चकिया के काली मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराया गया. प्रियंका सिंह की पहल से दो परिवारों के बीच की दूरी खत्म हुई और प्रेमी जोड़े का प्यार सामाजिक बंधनों में बंध गया. क्षेत्र में इस पहल की जमकर सराहना हो रही है और लोग पुलिस की इस सकारात्मक भूमिका की तारीफ कर रहे हैं.
Location :
Chandauli,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 07:23 IST
समाज बना दीवार तो घर से फुर्र हो गया ये जोड़ा, फिर पुलिस ने कर दिया ये कारनामा