Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 09:45 IST
Delhi Chunav Result 2025: दिल्ली चुनाव के पहले रुझान आने शुरू हो चुके हैं. बीजेपी का 27 साल का सूखा खत्म होते दिख रहा है. इन सब के बीच कांग्रेस के लिए खुशखबरी है. दो चुनावों से वह खाता भी नहीं खोल पा रही थी, ले...और पढ़ें
![दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का कमाल, 10 साल बाद खुलेगा खाता? इस सीट पर है आगे दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का कमाल, 10 साल बाद खुलेगा खाता? इस सीट पर है आगे](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Delhi-chunav-4-2025-02-b09d68c469bcf5f58de62583c7ed1a87.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का खुला खाता.
हाइलाइट्स
- 10 साल बाद दिल्ली में खाता खोलने के करीब कांग्रेस.
- बीजेपी बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.
- बादली सीट से कांग्रेस के देवेंद्र यादव आगे चल रहे हैं.
Delhi Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का आखिरी पल, रुझान आने शुरू हो चुके है. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत की लाइन को पार कर चुकी है. चुनावी पंडितों का मानना है कि इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है. इन सब के बीच कांग्रेस के लिए खुशखबरी आ रही है. जिस पार्टी ने पिछले 10 सालों यानी दो चुनावों में खाता भी खोल नहीं पाई थी. अब उसका खाता खुलने जा रहा है. दरअसल, बादली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र यादव शुरूआती रुझानों में आगे चचल रहे हैं.
दिल्ली चुनाव में साफ तौर पर दिख रहा है कि बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी बहुमत के जादुई आंकड़ें को पार कर चुकी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव का काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. शुरुआती रुझानों में बीजेपी बाजी मारती दिखी. आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए बुधवार (5 फरवरी) को मतदान हुआ था.
भाजपा का 27 साल का सूखा होगा खत्म
वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी का अनुमान लगाया गया था. बीजेपी सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 36 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. इस तरह वह अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आप को सत्ता से बाहर कर सकती है. कांग्रेस को अधिकतम 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है. मगर कांग्रेस ने चौंकाते हुए बादली सीट से आगे चल रही है. दो बार का सूखा खत्म होते दिख रहा है. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख सकते हैं.
60 प्रतिशत रहा वोटिंग
भारतीय चुनाव आयोग (ईसी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान 60.54 प्रतिशत रहा, जिसमें उत्तर पूर्वी जिले में सबसे अधिक 66.25 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम मतदान दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिले में 56.40 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौजूदा आप, भाजपा और कांग्रेस 2025 के दिल्ली चुनाव के मुख्य दावेदार हैं. आप दिल्ली में लगातार तीसरी बार पूर्ण कार्यकाल की उम्मीद कर रही है.
कांग्रेस का खाता खुल रहा है
दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में दबदबा बनाने वाली आप ने 2020 के चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें जीती थीं. दिल्ली में 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनावों में अपना खाता खोलने में विफल रही और इस बार भी उसका प्रदर्शन में थोड़ा सुधार हुआ, बादली से उनका उम्मीदवार आगे चल रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 09:45 IST