दिल्ली: सर्दियों में ठंड के मौसम के साथ कई समस्याएं आती हैं, जिनमें से एक सबसे बड़ी समस्या होती है ठंडे फर्श पर चलना. अक्सर घरों के फर्श ठंडे होते हैं, जिससे हमारे पैरों को काफ़ी असुविधा होती है और ठंड भी लगती है लेकिन अब एक आसान और प्रभावी तरीका है जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. इन आसान ट्रिक के जरिए फर्श को गर्म रखा जा सकता है और ठंड से बचा जा सकता है. तो आइये जानते हैं कौनसे है वो तरीके हैं, जिससे हम अपने घर के फर्श को गर्म रख सकते हैं.
कार्पेट का करे इस्तेमाल
सर्दियों में फर्श को गर्म रखने का सबसे आसान तरीका है कि आप उसे ढककर रखें. इसके लिए आप कालीन या कारपेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप घर में बचे हुए कपड़े से दरी भी बना सकते हैं और जो जूट की बोरियां होती हैं, उनसे भी उनको कवर कर सकते हैं. इससे एक तो आपके पैर भी गर्म रहेंगे और ठंड में आपको ठंड का भी एहसास नहीं होगा.
वैक्यूम क्लीनर की मदद से ही घर की सफाई
सर्दियों में लोग पानी से सफाई करते हैं या फिर ज्यादा गीला पोछा का इस्तेमाल करते हैं, इससे बचने के लिए आप इसकी जगह वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि अगर कोई जगह आपको ज्यादा गंदी लग रही है, तो आप केवल उस जगह की पानी से सफाई कर सकते हैं. इससे बाकी का फर्श ठंडा नहीं होगा और आपकी सफाई भी हो जाएगी.
घर की खिड़की को रखें बंद
सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवा सबसे ज्यादा ठंड का एहसास कराती है. ऐसे में अगर आपका घर बहुत ज्यादा खुला है, बहुत ज्यादा खिड़कियां हैं, तो अपने घर की खिड़कियों को ज्यादा से ज्यादा बंद रखने की कोशिश करें. क्योंकि अगर ठंडी हवा घर के अंदर आयेगी तो आपके घर का फर्श ऑटोमेटिक ही ठंडा रहेगा. ऐसे में अगर आप अपने फर्श को गर्म रखना चाहते हैं, तो खिडकियां बंद रखना जरूरी है.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 08:22 IST