Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 23, 2025, 15:17 IST
औरंगाबाद जिले में पहली बार बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग के द्वारा खादी मेला लगाया गया है. इस मेले में सभी जिलों की खादी और ग्रामोद्योग संस्थाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है.
खादी मेला सह उद्यमी बाजार
औरंगाबाद. औरंगाबाद जिले में पहली बार बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग द्वारा 13 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार लगाया गया है. जिसमें बिहार के सभी जिले के खादी विक्रेता और स्वनिर्मित उत्पाद उद्यमी भी अपने प्रोडक्ट लेकर शामिल हुए. बता दें कि इस खादी सह उद्योग मेला में 140 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें सभी स्टॉल में खादी और लोकल प्रोडक्ट का अलग-अलग सामान लगाया गया है.
आपको बता दें यह आयोजन 22 जनवरी से 2 फरवरी तक किया जाएगा. वहीं इस मेले में प्रदेश की 100 से अधिक खादी और ग्रामोद्योग संस्थाओं ने हिस्सा लिया. इसमें खादी वस्त्रों के साथ-साथ बिहार में निर्मित अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की गई. बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने बताया कि इस मेले में गोपालगंज, मधुबनी, भागलपुर, सीवान, गया और अन्य जिलों के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं.
हस्तशिल्प और हथकरघा मेला
आपको बता दें इस मेले में बिहार के सभी जिलों की खादी और ग्रामोद्योग संस्थाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है तो वहीं स्थानीय हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पाद जैसे खादी, तसर सिल्क, मिथिला पेंटिंग, सुजनी कला की साड़ियां, सिल्क बंडी, और डिजाइनर जैकेट की प्रदर्शनी लगाई गई है. वहीं महिलाओं द्वारा संचालित-मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और जीविका से जुड़े उत्पाद जैसे पापड़, अचार, तीसी के लड्डू, सत्तू और घरेलू सजावटी सामान को लगाया गया है.
खादी की बढ़ेगी डिमांड
वहीं जलसा कालीन दरी प्रोड्यूस कंपनी के निदेशक शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से उद्यमियों के बीच उत्साह बढ़ता है. वहीं, आम लोगों के बीच खादी सह स्वनिर्मित उत्पाद के प्रति जागरूकता बढ़ती है. इस दौरान ग्राहक सामानों की खरीद करते हैं. वहीं जनसंपर्क अधिकारी श्वेता प्रियदर्शिनी ने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योग को प्रोत्साहन देना, स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना, और रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है.
Location :
Aurangabad,Aurangabad,Bihar
First Published :
January 23, 2025, 15:17 IST