सिल्क
भागलपुर. बिहार का भागलपुर कपड़ा उद्योग के लिए जाना जाता है. यहां कई तरह के कपड़े तैयार होते हैं. खासकर सिल्क और कॉटन की बात करें तो इसके लिए भागलपुर शहर जाना जाता है. यहां का सिल्क देश-विदेश में प्रसिद्ध है. सिल्क में ही यहां कई तरह के कपड़े तैयार होते हैं. अभी शादी का सीजन चल रहा है. इस दौरान डिजाइनर कपड़ों की डिमांड बढ़ जाती है. यहां कुशल बुनकर नए-नए डिजाइन में साड़ी और कुर्ते के कपड़े तैयार करने में जुटे हुए हैं.
बुनकर दिन-रात मेहनत कर सिल्क के कपड़ों के साथ-साथ ओर्गेंजा, कॉटन समेत कई तरह की साड़ियों को तैयार कर रहे हैं. अगर सिल्क की साड़ियां खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए भागलपुर शहर काफी किफायती साबित हो सकता है.
जेकार्ड प्रिंट वाली साड़ियाें की बढ़ी डिमांड
बुनकर संजीव कुमार ने लोकल 18 को बताया कि यहां फैशन डिजाइनर कपड़े का डिजाइन नहीं करते हैं बल्कि बुनकर ही यहां कपड़े को नए-नए डिजाइन में तैयार करते हैं. अभी जेकार्ड प्रिंट वाली साड़ियां काफी प्रचलन में है. वहीं ओर्गेंजा साड़ी भी काफी प्रचलित है. भागलपुर के तसर सिल्क की काफी डिमांड हो रही है. लोग तसर सिल्क में दुल्हन साड़ी को अत्यधिक पसंद कर रहे हैं. इसमें डोली, भगवान राम की गाथा समेत कई तरह का चित्रण किया रहता है, जो वधु के लिए अत्यधिक पसंद किया जा रहा है. हेमंत कुमार ने बताया कि यहां सिल्क में मंजूषा, कांजीवरम, प्लेन साड़ियां, कॉटन, इक्कत, जेकार्ड प्रिंट समेत कई तरह के डिजाइन की साड़ियां तैयार हो रही है. वहीं कई तरह के रंगों में कुर्ते को तैयार किया गया है. कुर्ते में भी कई डिजाइन तैयार किए गए हैं. वहीं शादी में पहनने के लिए काफी किफायती कपड़े तैयार किए जा रहे हैं.
भागलपुर में यहां मिल जाएगा सस्ते में कपड़े
बुनकरों ने बताया कि यहां सिल्क के कपड़े बाजार से काफी किफायती दामों में कपड़े मिल जाते हैं. खासकर भागलपुर के चंपानगर स्थित तांती बाजार की बात करें तो यहां 50 से अधिक ऐसी दुकाने हैं, जहां सिल्क और कॉटन के कपड़े आपको मिल जाएंगे. उन्होंने बताया कि बाजार से काफी सस्ते दामों में यहां पर कपड़ा तैयार हो जाता है, इसलिए अगर किसी को भी सिल्क का थोक में भी कपड़ा चाहिए तो भागलपुर का तांती बाजार काफी सही होगा. यहां प्योर सिल्क 4500 में मिल जाएगा.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Designer clothes, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 12:32 IST