सीवान. बिहार के सीवान जिले में एक बार फिर से जहरीली शराब कांड जैसा मामला सामने आया है. दरअसल सीवान के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र इलाके में संदिग्ध परिस्थिति में 5 लोगों की तबीयत बिगड़ गयी है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को देखने में दिक्कत हो रही है. वहीं लोगों की तबीयत बिगड़ने पर बीमार लोगों को लकड़ी नवीगंज स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं इस बीच जानकारी मिल रही है कि बीमार 5 लोगों में से एक की मौत हो गयी है.
वहीं लोगों की तबियत बिगड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. वहीं एक साथ इतने लोगों की तबीयत बिगड़ने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोग जहरीली शराब से तबीयत बिगड़ने की बात कह रहे हैं. लेकिन, पुलिस और प्रशासन के लोग अभी जहरीली शराब से मौत की बात स्वीकार नहीं कर रहे हैं. यह पूरा मामला सीवान के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के नवीगंज का है.
सीवान में जहरीली शराब से मौत की आशंका की बात सामने आ रही है. परिजन और जिनकी तबीयत बिगड़ी है वो शराब पिने की बात स्वीकार रहे है. पांच लोगों की तबीयत बिगड़ी हुई है, जिसमें दो व्यक्ति की आंख से कम दिखाई दे रहा है. बीमार सभी व्यक्ति को लकड़ी नवीगंज स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहरीली शराब से तबीयत बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. मामला लकड़ी नवीगंज प्रखंड के नवीगंज गांव का है.
स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह से ही बीमार लोगों का आना शुरू हो गया था. दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी. बीमार लोगों ने बताया कि उन लोगों ने शाम को शराब पी थी, जिसके बाद से तबियत बिगड़ने लगी. गौरतलब है कि पिछले महीने ही सीवान के भगवानपुर प्रखंड और लकड़ी नवीगंज में जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत हो गई थी.
फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही जांच में जुट गयी है. वहीं लोगों की तबीयत बिगड़ने के कारणों परिजन काफी डरे हुए हैं. बता दें, बीते महीने ही बिहार में जहरीली शराब पीने से छपरा, सीवान और गोपालगंज जिले 40 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी. उस दौरान भी सबसे अधिक मौत सीवान जिले में ही हुई थी. वहीं इस बार फिर सीवान जिले में जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आ रहा है. जहरीली शराब की मौत को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है
Tags: Bihar News, Poisonous liquor case
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 10:37 IST