हाइलाइट्स
भगवान गणेश हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण देवता हैं.भगवान गणेश को सनातन धर्म में प्रथन पूज्य माना जाता है.
Benefits Of Ganesha Mantras : भगवान गणेश हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण देवता हैं, जिन्हें ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है. भगवान गणेश के मंत्र जाप करने से व्यक्ति को आध्यात्मिक और मानसिक शांति प्राप्त होती है, साथ ही यह जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की प्राप्ति में भी मदद करते हैं. भगवान गणेश के मंत्रों का जाप करना एक शक्तिशाली और पवित्र क्रिया है, जो व्यक्ति को आध्यात्मिक और मानसिक शांति प्राप्त करने में मदद करती है. इन मंत्रों के जाप के फायदे और नियमों का पालन करके, व्यक्ति अपने जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की प्राप्ति कर सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
भगवान गणेश के मंत्र जाप करने की सही विधि
1. बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठ कर स्नानदि से निवृत्त हो जाएं. स्वच्छ और शांत स्थान पर बैठें.
2. अब अपने हाथों में जल लेकर मंत्र जाप करने का संकल्प लें.
3. भगवान गणेश के मंत्रों का जाप करना शुरू करें.
4. मंत्र जाप करते समय अपने मन को एकाग्र रखें.
5. जाप के बाद, अपने हाथों में लिए जल को जमीन पर छोड़ दें.
यह भी पढ़ें – Margashirsha 2024: मार्गशीर्ष है भगवान श्री हरि का प्रिय माह, 4 आसान उपाय से दूर होगी पैसों की तंगी, हमेशा गर्म रहेगी जेब!
भगवान गणेश के मंत्र जाप करने से ये फायदे होते हैं
1. जो व्यक्ति भगवान गणेश के मंत्रों का जाप करते हैं उन्हें आध्यात्मिक और मानसिक शांति प्राप्त होती है.
2. उनके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है.
3. भगवान गणेश के मंत्रों के जाप से बप्पा की कृपा से व्यक्ति को ज्ञान और बुद्धि प्राप्त होती है.
4. इसके अलावा मंत्र जाप करने से व्यक्ति का मन और आत्मा शुद्ध होते हैं.
यह भी पढ़ें – Margshirsha Amavasya 2024: धन-धान्य की पूर्ति के लिए 4 चीजों का करें दान, हमेशा भरेगी तिजोरी!
भगवान गणेश के मंत्र
– ॐ गणेशाय नमः
– ॐ गणपतये नमः
– ॐ श्री गणेशाय नमः
– ॐ गणेश शरणम्
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord ganapati
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 07:44 IST