Last Updated:January 23, 2025, 08:07 IST
Anar Juice Benefits: अनार का जूस पीने से इम्यूनिटी को मजबूती मिलती है और स्किन पर निखार आता है. कई रिसर्च में अनार के जूस को हार्ट हेल्थ के लिए बढ़िया माना गया है. रोज अनार का जूस पीने से शरीर को जबरदस्त फायदे ...और पढ़ें
Benefits of Pomegranate Juice: सेहतमंद रहने के लिए लोगों को अक्सर अनार का जूस पीने का सलाह दी जाती है. कई लोग मानते हैं कि अनार का जूस पीने से चेहरे पर निखार आ जाता है और लोग लंबी उम्र तक जवां दिखते हैं. अनार खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उससे भी ज्यादा फायदेमंद होता है. अनार में पोषक तत्वों का भंडार होता है और इसका सेवन करने से शरीर में नई जान आ सकती है. सर्दियों में अनार का जूस पीने से वायरल इंफेक्शन से बचने में मदद मिलती है. अनार का जूस स्किन के लिए भी अत्यंत लाभकारी माना जाता है. इस जूस के फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
मेडिकल न्यूज टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अनार के जूस में कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर के लिए लाभकारी होते हैं. इसमें विटामिन C, विटामिन K और फोलेट की अच्छी मात्रा होती है, जिससे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने, त्वचा को हेल्दी रखने और खून को पतला करने में मदद मिलती है. अनार के जूस में पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनरल्स भी होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करते हैं. अनार में कई शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और सूजन कम करने में मदद करते हैं.
अनार का जूस विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर से भरपूर होता है. रोज अनार का रस पीने से इम्यून सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है. अनार का रस हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स ब्लड वेसल्स को हेल्दी रखते हैं और खून के थक्कों को बनने से रोकते हैं. इससे शरीर में ब्लड फ्लो सही बना रहता है और हार्ट डिजीज का जोखिम कम हो जाता है. अनार का रस आपके पाचन तंत्र को भी स्वस्थ रखता है. इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो गट हेल्थ सुधारने और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करने में मददगार होता है. यह जूस गैस्ट्रिक समस्याओं को भी कम कर सकता है.
कई रिसर्च में पता चला है कि अनार का रस त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की झुर्रियों को कम करते हैं और उसे जवां बनाए रखते हैं. यह त्वचा में ग्लो लाने और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है. अनार के रस में विटामिन C भी अधिक होता है, जो त्वचा के कोलाजेन उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे त्वचा की सेहत में सुधार होता है. अनार का रस वजन घटाने में भी सहायक हो सकता है. इसमें कम कैलोरी होती है और यह शरीर के फैट को बर्न करने में मदद करता है. यह मेटाबोलिज्म को तेज करता है, जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है.
First Published :
January 23, 2025, 08:07 IST