Agency:Local18
Last Updated:January 23, 2025, 11:09 IST
Delhi: दिल्ली की ये बाजार काफी प्रसिद्ध है जहां दूर-दूर से लोग खरीदारी करने आते हैं. यहां लेटेस्ट फैशन के कपड़े बहुत ही किफायती दाम पर मिलते हैं. यही वजह है कि केवल लोकल के लोग ही नहीं, यहां विदेशी भी जमकर खरीद...और पढ़ें
महरौली मार्केट
दिल्ली. राजधानी दिल्ली का इतिहास काफी पुराना है, जहां शुरू से कई राजाओं ने राज किया है. इस वजह से यहां की हर चीज बहुत खास है. इसी क्रम में आज हम आपको दिल्ली की मीना बाजार के बाद सबसे पुरानी मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां मुगल काल से पहले से ही एक बहुत बड़ी मार्केट लगती आ रही है. आज के समय में भी यह मार्केट काफी प्रसिद्ध है और इस मार्केट में दिल्ली वासियों से ज्यादा विदेशी पर्यटकों की खरीदारी करने के लिए भीड़ लगती है.
यहां मिलता है हर सामान
साउथ दिल्ली का सबसे फेमस ऐतिहासिक स्थल कुतुब मीनार एक ऐसा पर्यटक स्थल है, जहां रोजाना लोगों की काफी भीड़ लगती है. ये महरौली गांव में है, जिसे दिल्ली का सबसे पुराना शहर माना जाता है. आज के समय में भी महरौली गांव के अंदर बहुत बड़ी मार्केट लगती है, जहां सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा सामान आपको मिल जाएगा. बता दें कि यह मार्केट दिल्ली के मीना बाजार के बाद मुगलों की खरीदारी करने के लिए पहली पसंद थी. इस मार्केट में हर प्रकार का सामान आपको काफी आसानी से मिल जाएगा.
जानें इस मार्केट की खासियत
इस मार्केट में आपको लड़कियों के कपड़े 100 रुपये से मिलने शुरू हो जाएंगे. वहीं 2000 रुपये में नॉर्मल लहंगा और 5000 रुपये में ब्राइडल लहंगा मिल जाएगा. इसके अलावा, डिजाइनर सूट आपको सिर्फ 500 रुपये में मिल जाएंगे. इसके साथ ही यहां लड़कों के लिए भी बहुत बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएंगे. यही वजह है कि यहां खरीदारों की भीड़ लगी रहती है. लोकल के लोग तो सामान लेते ही हैं साथ ही विदेशी भी यहां से जमकर खरीदारी करते हैं.
जानें टाइम और लोकेशन
यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुली रहती है. जहां तक बंदी का सवाल है ये बाजार मंगलवार के दिन बंद रहती है. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन छतरपुर है. आप अपनी सुविधा के हिसाब से यहां आ सकते हैं.
Location :
South Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 11:09 IST