Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 14:48 IST
Public Opinion: FIIT JEE संस्थान ने अचानक एक मेल भेजकर घोषणा की कि वह अब आकाश संस्थान में मर्ज हो गया है. इस घोषणा ने हजारों छात्रों और उनके परिवारों को गहरी चिंता में डाल दिया है.
Public Opinion: FIIT JEE के अचानक बंद होने से छात्रों और अभिभावकों में हड़कंप, प
नोएडा: नोएडा और देशभर में छात्रों और उनके अभिभावकों को बुधवार को एक चौंकाने वाली खबर मिली, जब FIIT JEE संस्थान ने अचानक एक मेल भेजकर घोषणा की कि वह अब आकाश संस्थान में मर्ज हो गया है. इस घोषणा ने हजारों छात्रों और उनके परिवारों को गहरी चिंता में डाल दिया है. FIIT JEE के नोएडा सेक्टर 62 स्थित सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों और अभिभावकों को चिंता में डाल दिया, और नोएडा सेक्टर 62 स्थित इस संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों के अविभावकों ने थाना 58 में शिकायत दी है, पेरेंट्स का आरोप है कि अभितक सिर्फ आश्वासन मिला है और हमारी एफआईआर दर्ज नहीं की है है.
क्या है मामला!
FIIT JEE द्वारा जारी किए गए मेल में कहा गया कि सभी छात्र अब आकाश संस्थान में जाकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं, लेकिन इस अचानक बदलाव ने बोर्ड परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और अभिभावकों की नींद उड़ा दी है. नोएडा के थाना 58 में सैकड़ों अभिभावकों ने संस्थान और इसके डायरेक्टर डीके गोयल के खिलाफ शिकायत दी है. छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने FIIT JEE में एडमिशन के लिए बड़ी रकम चुकाई थी. किसी ने 50%, किसी ने 80% और कई छात्रों ने 100% फीस एडवांस में जमा कर दी थी. एक अभिभावक आलोक कुमार ने बताया हमने अपनी गाढ़ी कमाई इस सेंटर को दी, लेकिन अब यह अचानक बंद हो गया.
कितने छात्रों पर पड़ा असर
नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में हजारों छात्र FIIT JEE से अपनी तैयारी कर रहे थे, जबकि देशभर में लाखों छात्र इस संस्थान पर निर्भर थे. बताया जा रहा है कि संस्थान के इस अचानक कदम से छात्रों और अभिभावकों से लगभग 2,000 करोड़ रुपये का फ्रॉड हुआ है. ये बात पेरेंट्स ने कही है.
FIR दर्ज कराने की मांग
अभिभावकों का आरोप है कि FIIT JEE के डायरेक्टर डीके गोयल इस बड़े धोखाधड़ी के मामले के बाद फरार हो गए हैं. उनका कहना है कि प्रशासन और पुलिस अभी तक मामले की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. कई अभिभावकों ने बताया कि FIR दर्ज कराने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस केवल आश्वासन दे रही है.
बोर्ड परीक्षा और छात्रों की चिंता
इस समय जब बोर्ड परीक्षाएं और प्रतियोगी परीक्षाएं नजदीक हैं और छात्रों के सामने अचानक आई इस समस्या ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला है. FIIT JEE से पढ़ाई कर रहे छात्रों को इस कदम से भारी नुकसान हुआ है. अभिभावकों और छात्रों ने सरकार से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि न केवल FIIT JEE के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया जाए, बल्कि छात्रों की पढ़ाई का वैकल्पिक प्रबंध भी तुरंत किया जाए.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 14:48 IST
Public Opinion: FIIT JEE के अचानक बंद होने से छात्रों और अभिभावकों में हड़कंप, पेरेंट्स का आरोप करीब 2,000 करोड़ हुई है धोखाधड़ी