Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 14:43 IST
धर्मशाला नगर निगम जल्द ही डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देते हुए पूरी तरह कैशलेस बनने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. अब धर्मशाला नगर निगम के लोग अपने भुगतान आसानी से क्यूआर कोड स्कैन करके कर सकेंगे. यह पहल नगर निगम की ...और पढ़ें
नगर निगम धर्मशाला
धर्मशाला: धर्मशाला नगर निगम बहुत जल्द ही कैशलेस बन जाएगी. अब धर्मशाला के निवासी मार्च महीने से मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करके डोर-टू-डोर उठाए जाने वाले कूड़े का पेमेंट कर सकेंगे. नगर निगम की ओर से स्वच्छता सेवाओं को आधुनिक और सुगम बनाने के लिए डिजिटल पेमेंट सुविधा शुरू की जा रही है. इस कैशलेस सुविधा का लाभ डिजिटल पेमेंट के माध्यम से उठा सकेंगे.
नगर निगम में यह सुविधा मार्च से शुरू की जाएगी. इससे पहले शहर में सर्वे किया जाएगा. सर्वे करने के लिए नगर निगम की ओर से धर्मशाला के 17 वार्डों में टीमें गठित की गई हैं और पॉस मशीनें भी दे दी गई हैं. पॉस मशीनों पर उपभोक्ताओं को 15 दिन के अंदर पंजीकरण करना होगा. इसके लिए अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर देना होगा.
ऑनलाइन पेमेंट पर मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट
नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त जफर इकबाल ने बताया कि महीने की शुरुआत से नगर निगम के कर्मचारी डिजिटल माध्यम से कूड़े की पर्ची जारी करेंगे. यह पहल उपभोक्ताओं को नकद भुगतान की परेशानी से बचाने और प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए की गई है. वहीं, कोई उपभोक्ता यदि पूरे साल कूड़े का शुल्क एक साथ जमा करना चाहता है तो उसे नगर निगम की ओर से 10 फीसदी की छूट दी जाएगी. यह सुविधा उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए दी जा रही है.
नगर निगम के उपायुक्त क्या बोले ?
नगर निगम के कमिश्नर जफर इकबाल ने कहा कि यह पहल आपकी समस्याओं को हल करने और नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की दिशा में एक कदम है. इस डिजिटल पहल से नगर निगम की कार्यप्रणाली को गति मिलने की उम्मीद है.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 14:43 IST