Last Updated:January 23, 2025, 11:10 IST
Coforge और Persistent Systems के शानदार तिमाही नतीजों ने निफ्टी आईटी इंडेक्स में जोश भर दिया है. कोफोर्ज और सिग्निटी टैक्नोलॉजीज़ (Cigniti Technologies) ने भी शानदार नतीजे पेश किए हैं.
Indian IT assemblage quality : भारत की आईटी इंडस्ट्री ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है. कोफोर्ज (Coforge) और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपने शानदार तिमाही परिणामों से निवेशकों का दिल जीत लिया. शेयर बाजार में इनके शेयरों ने तेज़ी से कुलांचें भरी, जिसने पूरे आईटी सेक्टर में नया जोश देखने को मिला. वित्तीय प्रदर्शन के साथ-साथ इन कंपनियों की भविष्य की योजनाओं ने भी निवेशकों को अच्छी उम्मीदें हैं.
भारतीय शेयर बाजार के Nifty IT इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई, जहां कोफोर्ज और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने सबसे बड़ी तेजी दिखाई. कोफोर्ज के शेयर 10 प्रतिशत बढ़े, जबकि पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में भी 10 फीसदी की छलांग देखी गई. अब भी अगर विदेशी निवेशकों (FIIs) का वहम बाकी रहा, और वे शेयर बाजार में बिकवाली जारी रखते हैं तो बाद में हायर वैल्यूएशन पर स्टॉक उठाने को मजबूर होना पड़ेगा. इसमें FIIs का ही नुकसान है.
कोफोर्ज की बात करें तो कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 3 फीसदी बढ़कर 206.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ऑपरेशनल आय 8 फीसदी से अधिक बढ़कर 3,318.2 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी के CEO सुधीर सिंह ने CNBC-TV18 पर अपने आत्मविश्वास को व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी अगले वित्तीय वर्ष में भी शानदार वृद्धि की ओर अग्रसर है. उन्होंने यह भी कहा कि कोफोर्ज जल्द से जल्द 2 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू-रन-रेट को हासिल करने का लक्ष्य बना रही है.
टेक कंपनियों ने बना दिया काम!
इसी तरह, सिग्निटी टेक्नोलॉजीज़ (Cigniti Technologies) ने भी तिमाही में अपने शानदार प्रदर्शन से बाजार में खुशी का माहौल पैदा किया है. कंपनी ने 46.7 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ 22 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट बनाया है. ऑपरेशनल आय 10.3% बढ़कर 516.4 करोड़ रुपये हो गई. EBITA (ब्याज और टैक्स से पहले की आय) में 35.3 फीसदी की सालाना वृद्धि दर्ज की गई, जिससे कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन में सुधार हुआ.
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के नतीजों भी निवेशकों को खुश किया. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 372.99 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जिसमें 15 फीसदी तिमाही और 30 फीसदी सालाना वृद्धि शामिल थी. कंपनी की आय में भी 6 फीसदी क्वार्टर-ऑन-क्वार्टर और 23 फीसदी ईयर-ऑन-ईयर की वृद्धि हुई. इस प्रदर्शन ने शेयरों में 10 फीसदी की बढ़त दर्ज कराई.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स भी तेजी पर रहे. नेटफ्लिक्स (Netflix) ने रिकॉर्ड सब्सक्राइबर जोड़ने की रिपोर्ट दी, जिससे उसके शेयर 10 फीसदी उछले. इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 500 बिलियन डॉलर के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश योजना की घोषणा की, जिससे टेक सेक्टर में उछाल आया. Nvidia और Microsoft जैसी कंपनियों ने भी इस उछाल में योगदान दिया.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 11:10 IST