Last Updated:January 23, 2025, 10:57 IST
Winter Clothes: आप भी गर्म कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको ऐसी मार्केट के बारे में बताते हैं, जहां दूर-दूर से लोग कम दाम में अच्छी क्वालिटी के कपड़े खरीदने के लिए पहुंचते हैं. आपको बता दें, कि यहां सस्ती,...और पढ़ें
गर्म कपड़े की दुकान पर खरीदारी को लेकर उमर रही है भीड़
छपरा:- जिले में पछिया हवा चलने की वजह से लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. पिछले दो दिनों से धूप भी नहीं निकल रही है. ऐसे में लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं. बढ़ती ठंड की वजह से गर्म कपड़े की मार्केट में रौनक दिखाई दे रही है. वहीं आप भी गर्म कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको ऐसी मार्केट के बारे में बताते हैं, जहां दूर-दूर से लोग कम दाम में अच्छी क्वालिटी के कपड़े खरीदने के लिए पहुंचते हैं. आपको बता दें, यह है हथुआ मार्केट के सामने सड़क के दोनों किनारे पर लगने वाली गर्म कपड़े की दुकानें, जहां काफी ज्यादा खरीदारी करने लोग पहुंच रहे हैं. आपको बता दें, कि यहां सस्ती, और अच्छी क्वालिटी का गर्म कपड़ा मिल जाता है. जिस वजह से जिले के कोने- कोने से लोग यहां खरीददारी करने के लिए आते हैं.
इस मार्केट के सामने मिलते हैं सस्ते कपड़े
लोकल 18 से दीपक कुमार ने बताया, कि स्वेटर, हुडी की डिमांड अधिक बढ़ रही है. ऐसे में बाजार में कई प्रकार के हम लोग गर्म कपडे रखे हुए हैं. ट्रैक सूट, कोट, ट्राउजर सहित तमाम गर्म कपड़े बिक रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, कि गर्म कपड़े की जब भी लोगों को खरीदारी करनी होती है, तो लोग सीधे हथुआ मार्केट के सामने सड़क किनारे लगने वाले मार्केट में पहुंचते हैं. क्योंकि यहां पर काफी सस्ते दाम पर अच्छी क्वालिटी का कपड़ा मिल जाता है.
ठंड की वजह से बढ़ गई बिक्री
आगे वे कहते हैं, कि लगातार ठंडी बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से गर्म कपड़े की बिक्री बढ़ गई है. जिसकी वजह से लोग काफी संख्या में खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. आगे वे बताते हैं, कि पहले एक दुकान पर एक व्यक्ति रहता था, लेकिन अब भीड़ अधिक होने की वजह से चार-चार लोग एक दुकान पर काम कर रहे हैं.
Location :
Chapra,Saran,Bihar
First Published :
January 23, 2025, 10:57 IST