अहमदाबाद: गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) ने हिंदू नामों की आड़ में चलाए जा रहे कुछ होटलों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन होटलों का या तो नाम हिंदू रखा गया था या इनको चलाने के लिए किसी हिंदू मालिक के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था। अब राज्य परिवहन निगम यानी कि GSRTC की बसें इन होटलों पर हाल्ट नहीं करेंगी। बता दें कि GSRTC ने पिछले एक वर्ष में ऐसे होटलों की सूची तैयार की थी, जिनमें हिंदू नामों का इस्तेमाल किया गया था, या कुछ मामलों में होटल मालिक के तौर पर किसी हिंदू का नाम था लेकिन उसे मुस्लिम समुदाय के लोग चला रहे थे।
होटल तुलसी, होटल मारुति पर भी एक्शन
बताया जा रहा है कि यह कदम पारदर्शिता और होटलों के सही तरीके से संचालन के लिए उठाया गया है। जिन होटलों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए गए हैं उनमें वडोदरा डिविजन के अहमदाबाद-सूरत रोड पर स्थित स्वाजी इन, होटल विशाल, होटल बसेरा और होटल सतीमाता शामिल हैं। इसके अलावा भरूच डिविजन के तहत सूरत-अहमदाबाद मार्ग पर स्थित होटल तुलसी, होटल मारुति, होटल डायमंड और होटल रौनक के नाम भी उन होटलों में शामिल हैं जिनके रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए गए हैं। इसके अलावा राजकोट डिविजन के तहत भुज-ध्रगंधरा-अहमदाबाद मार्ग पर पड़ने वाले होटल शिवशक्ति का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल कर दिया गया है।
कुल 27 होटलों के लाइसेंस हुए कैंसिल
गोधरा डिविजन के तहत पड़ने वाले किस्मत काठियावाड़ी (देलोल) और होटल वृंदावन नाम के होटलों का रजिस्ट्रेशन भी GSRTC ने रद्द कर दिया है। वहीं, पालनपुर डिविजन में भी होटल गुरुकृपा, होटल रिलीफ और होटल रौनक के रजिस्ट्रेशन GSRTC ने रद्द कर दिए हैं। जिन होटलों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल किए गए हैं उनमें संसरोड का होटल तुलसी, उंझा-मेहसाणा हाइवे का होटल मानसी, नाडियाड खेड़ा का होटल श्रीजी और राजकोट-चोटिला हाइवे का होटल सर्वोदय एंड रूम्स भी शामिल हैं। प्राप्त सूची के मुताबिक, GSRTC ने कुल 27 होटलों के लाइसेंस कैंसिल किए हैं।