Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 23, 2025, 11:01 IST
जोधपुर में स्पा सेंटर की आड़ में कई जगह पर अनैतिक गतिविधियां भी की जा रही हैं. पूर्व में भी कई कार्रवाई इसको लेकर की गई हैं. इसके बावजूद इस तरह की गतिविधियां थम नहीं रही हैं. इसी को लेकर जोधपुर के सरदारपुरा थान...और पढ़ें
सरदारपुरा थाना स्थित एक स्पा सेंटर की कार्यवाही
जोधपुर:- जिले के सरदारपुरा थाना स्थित एक स्पा सेंटर पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां पुलिस ने छापेमारी कर दी. पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोगों की धड़कनें बढ़ गईं और सांसे फूलने लगी. मसाज कराने और करने वालों की सिट्टी-पीट्टी गुम हो गई. पुलिस भी वहां के हालात देखकर शरमा गई. बाद में पुलिस ने वहां से 9 विदेशी लड़कियों समेत 17 लोगों को गिरफ्तार कर अपनी गाड़ी बिठा लिया. पुलिस की कार्रवाई देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए.
जोधपुर में स्पा सेंटर की आड़ में कई जगह पर अनैतिक गतिविधियां भी की जा रही हैं. पूर्व में भी कई कार्रवाई इसको लेकर की गई हैं. इसके बावजूद इस तरह की गतिविधियां थम नहीं रही हैं. इसी को लेकर जोधपुर के सरदारपुरा थाना पुलिस की ओर से वन मोर स्पा पर कार्रवाई की गई. यहां पर पुलिस ने स्पा सेंटर पर दबिश दी, जहां 12 युवतियां और पांच युवक मिले. इन सभी को BNS की धारा 170/ 126 में गिरफ्तार किया गया. इनमें से गिरफ्तार 9 युवतियां थाईलैंड की हैं.
9 विदेशी युवतियां, 5 युवक
सरदारपुरा थाने के थाना प्रभारी विश्राम मीणा ने लोकल 18 को बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में एसीपी छवी शर्मा के नेतृत्व में टीम ने नौवीं रोड पर संचालित अवैध स्पा सेंटर ‘वन मोर’ पर अवैध गतिविधियों की सूचना पर दबिश दी. यहां पर विदेश की 9 युवतियां मिली, जो थाईलैंड की रहने वाली थी. यह कार्रवाई सरदारपुरा थाना पुलिस ने 9वीं पाल रोड पर संचालित स्पा सेंटर में किया. स्पा सेंटर के संचालक के खिलाफ विदेशीय विषयक अधिनियम 1948 के तहत मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने 12 युवतियों के साथ 5 युवक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:- रेलवे स्टेशन पर चिट्ठी के साथ मिला बच्चा, मां ने बताया क्यों छोड़ा साथ, पढ़ते ही लोगों की भर आई आंखें
सीआईडी जॉन जोधपुर को दी सूचना
इन सभी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ा गया. पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) राजर्षि राज वर्मा के मुताबिक वन मोर स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली. जांच के बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) निशांत भारद्वाज के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) छवि शर्मा के नेतृत्व में एसआई विश्राम मीणा व पद्मा ने दबिश दी. इन युवतियों के सी फॉर्म भी नहीं भरवाए गए थे. इसके चलते सीआईडी जॉन जोधपुर को सूचना दी गई. मामला विदेशी नागरिकों से संबंधित होने के चलते विदेशी अधिनियम 1948 का उल्लंघन करने को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा तीन भारतीय युवतियों सहित कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 23, 2025, 11:01 IST