Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 23, 2025, 11:05 IST
जोधपुर भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोगों की भी पसंदीदा जगह बनती जा रही है. पाकिस्तान के लोग यहां आकर अपने बच्चों के शादी कर रहे हैं. एक ऐसी ही शादी जोधपुर में देखने को मिली है यहां एक पाकिस्तानी ...और पढ़ें
पाकिस्तान के एक करोड़पति परिवार ने अपनी बेटी की शादी के लिए जोधपुर को चुना
जोधपुर. राजस्थान में अक्सर बड़े बिजनेसमैन और सेलेब्रिटीज की शादियों के लिए पसंदीदा जगह जोधपुर रहती है. लेकिन इस बार हम एक ऐसी शादी के बारे में बताएंगे जो थोड़ी अलग है. ये शादी भारतीय ने नहीं बल्कि पाकिस्तान से आए एक परिवार ने की है. जी हां पाकिस्तान के एक करोड़पति परिवार ने अपनी बेटी की शादी के लिए जोधपुर को चुना है. जोधपुर में रह रही पाक विस्थापित मीना सोढा की शादी जैसलमेर के रहने वाले महेंद्र सिंह के साथ कल देर रात शादी हुई है. मीना के माता-पिता पाकिस्तान में रहते हैं, लेकिन वह खुद भारत में अपने बड़े पापा के पास रह रही हैं. उनकी शादी में शामिल होने के लिए कई मेहमान पाकिस्तान से आए. शादी में जोधपुर सहित आस पास के गांवों से 1500 रिश्तेदारों को भी न्योता दिया गया. शादी को लेकर तैयारियां की गई है. देर रात दो बजे फेरों की रस्म हुई. मीना के पति महेंद्र सिंह जैसलमेर जिले के बालाना के रहने वाले हैं. वर्तमान में जैसलमेर शहर में रह रहे हैं. उनके पिता गणपत सिंह प्रॉपर्टी डीलर हैं.
दुल्हन के पिता गणपत सिंह सोढ़ा ने बताया कि पाकिस्तान में उनके ही गोत्र के सभी लोग रहते हैं और इस कारण वह अपनी बेटी की शादी वहां नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, पाकिस्तान में एक ही गोत्र में शादी नहीं की जा सकती, इसलिए हमें वीजा लेकर भारत आना पड़ता है और यहीं पर शादी करनी होती है.
पाकिस्तान से भारत आना काफी कठिन
गणपत सिंह सोढ़ा ने कहा कि पाकिस्तान से भारत आने में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पाकिस्तान से भारत आने में सबसे ज्यादा दिक्कत आती है क्योंकि सीधी कोई गाड़ी या प्लेन नहीं है. ट्रेन भी अभी बंद है तो यह दिक्कत आती है. अक्सर वीजा लेने में भी समस्या का सामना करना पड़ता है. वीजा एक्सटेंशन करवाने में भी दिक्कत की आती है. मीना सोढा ने बताया कि वह भी अपने पिता के साथ ही जोधपुर आई है. बीए यहां जोधपुर के कमला नेहरू महिला कॉलेज से कंप्लीट किया है. भारत और पाकिस्तान में कोई खास उन्हें ज्यादा अंतर नजर नहीं आता. लोगों के मन में पता नहीं क्यों यह भय बना रहता है. मीना की मां डिंपल भाटी ने बताया कि भारत का माहौल अच्छा है और यहां सब लोग भी अच्छे हैं. लगातार 10 साल से हमारा भारत और पाकिस्तान के बीच आना-जाना लगा रहता है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 23, 2025, 11:05 IST