सैफ अली खान पर हमले का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अभिनेता पर 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे हमला हुआ, जिसमें अभिनेता बुरी तरह घायल हो गए। सैफ के घर में घुसे हमलावर ने उन पर चाकू से बैक टू बैक 6 वार किए और घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकला। हालांकि, अब सैफ के हमले का आरोपी पकड़ा जा चुका है और उसे 24 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस बीच इस मामले में अब और भी खुलासे हुए हैं।
पुलिस को मिले 19 फिंगरप्रिंट
पुलिस को सैफ अली खान के घर से आरोपी के लगभग 19 फिंगरप्रिंट मिले थे। आरोपी शरीफुल बांग्लादेश का रहने वाला है और किसी और के आधार कार्ड पर सिम कार्ड ले रखा था। सैफ पर हमला करने वाले आरोपी के बारे में पुलिस को और क्या-क्या पता चला चलिए आपको बताते हैं।
सैफ पर पीछे से क्यों किया हमला?
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी ने पुलिस को घटना के बारे में बताया कि सैफ ने उन्हें आगे से लॉक कर लिया था, जिसकी वजह से उसने उन पर पीछे की तरफ वार किया। सैफ पर हमला करने वाला आरोपी अपने फोन में जिस सिम कार्ड का उपयोग कर रहा था वह उसने बंगाल के किसी निवासी के आधार कार्ड पर लिया था।
भारत में नहीं कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम में घर में जाकर फिंगरप्रिंट कलेक्ट किए थे, पुलिस की टीम को लगभग 19 फिंगरप्रिंट मिले, जिसे अब आरोपी के फिंगरप्रिंट से मैच किया जाएगा। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी मेघालय के दावकी नदी के रास्ते भारत पहुंचा था। पुलिस को भारत में आरोपी का कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला, लेकिन इस बात की आशंका को नकारा नहीं जा सकता कि उसका बांग्लादेश में जरूर क्रिमिनल रिकॉर्ड हो सकता है। फिलहाल पुलिस इस आधार पर भी पूछताछ कर रही है।