Last Updated:February 07, 2025, 06:49 IST
Sonu Sood News: सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना की अदालत ने धोखाधड़ी मामले में गवाही न देने पर अरेस्ट वारंट जारी किया है. वकील राजेश खन्ना ने 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
![सोनू सूद की बढ़ी मुसीबत, जारी हो गया अरेस्ट वारंट, जानिए कहां का और क्या मामला सोनू सूद की बढ़ी मुसीबत, जारी हो गया अरेस्ट वारंट, जानिए कहां का और क्या मामला](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/12/breaking-alert.jpeg?impolicy=website&width=640&height=480)
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की मुसीबत बढ़ती दिख रही है. सोनू सूद के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है. लुधियाना की अदालत ने सोनू सूद के खिलाफ यह गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. एक्टर सोनू सूद धोखाधड़ी के एक मामले में गवाही देने नहीं पहुंचे थे. इसके बाद पंजाब के लुधियाना की एक अदालत ने ये अरेस्ट वारंट जारी किया.
लुधियाना के न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने यह वारंट जारी किया. लुधियाना के एक वकील राजेश खन्ना ने 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. उनका आरोप है कि मुख्य आरोपी मोहित शुक्ला ने उन्हें रिजिका कॉइन में निवेश करने का लालच दिया था. अदालत ने इस मामले में सोनू सूद को गवाही देने के लिए तलब किया था. लेकिन एक्टर सोनू सूद समन के बाद भी अदालत नहीं पहुंचे.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
First Published :
February 07, 2025, 06:49 IST
सोनू सूद की बढ़ी मुसीबत, जारी हो गया अरेस्ट वारंट, जानिए कहां का और क्या मामला