Last Updated:February 03, 2025, 07:04 IST
डिवाइस और कैमरे से लैस यह गिद्ध आकर भानुप्रतापपुर स्थित आत्मानंद स्कूल की छत पर आकर बैठ गया था. गिद्ध की पीठ पर लगे डिवाइस को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया.
हाइलाइट्स
- कांकेर जिले में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लैस गिद्ध को पकड़ा गया.
- वन विभाग गिद्ध को पकड़ने के लिए जंगल-जंगल भटकती रही.
- गिद्ध पर लगे जीपीएस की जांच हो रही है.
कांकेरः छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इलेक्ट्रॉनिक सामान से लदे गिद्ध को पकड़ा गया. जिले के भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लैस गिद्ध देखा गया था. करीब 2 दिनों से से इस गिद्ध को पकड़ने वन विभाग द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा था. वन विभाग की टीम ने गिद्ध को भोजन का लालच देकर पकड़ लिया. भानुप्रतापपुर में झारखंड से आए मजदूरों ने गिद्ध को पकड़ा है और वन विभाग को सूचना दी गई.
वन विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लैस गिद्ध को अपने कब्जे में लेकर उसे रायपुर के जंगल सफारी भिजवाया गया है. बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को गिद्ध से अलग नहीं किया गया है ताकि डिवाइस की जांच हो सके कि इस तरह गिद्ध पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फिट क्यों किया गया है और किसने यह डिवाइस फिट किया है? यह रहस्य जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
डिवाइस और कैमरे से लैस यह गिद्ध आकर भानुप्रतापपुर स्थित आत्मानंद स्कूल की छत पर आकर बैठ गया था. गिद्ध की पीठ पर लगे डिवाइस को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. इसके बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गिद्ध का इंतजार करने लगी. लेकिन शाम को करीब चार बजे गिद्ध उड़कर दूसरे पेड़ पर चला गया और फिर उसके बाद कहीं और चला गया.
हालांकि बाद में गिद्ध को पकड़ने वाली स्पेशल टीम मौके पर पहुंची और गिद्ध को पकड़ लिया. गिद्ध की पीठ पर जीपीएस लगा हुआ था और पैरों में स्टीकर बंधा हुआ था. कैमरे की तरह दिखने वाले जीपीएस की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि गिद्ध अभी घायल अवस्था में है, उसका उपचार किया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि किसी रिसर्च के लिए गिद्ध की पीठ पर जीपीएस फिट किया गया है. हालांकि हर पहलुओं पर जांच की जा रही है.
First Published :
February 03, 2025, 07:04 IST
स्कूल की छत पर थी एक अजीब चीज, पड़ गई नजर, फिर जंगल-जंगल घूमने लगे लोग