Sarkari Naukri : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप 5 के पदों पर भर्ती निकाली है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ, एएनएम, रेडियो थेरेपी टेक्नीशियन, एनेस्थीसिया टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, ओटी अटेंडेंट, रेडियोग्राफर और लैब अटेंडेंट सहित विभिन्न पदों को भरा जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 है. ग्रुप 5 के अंतर्गत आने वाले इन पदों पर कुल 881 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://esb.mponline.gov.in/ पर जाकर करना है.
ग्रुप 5 कैटेगरी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन होगा और फिर आखिर में मेडिकल टेस्ट होगा. सब में क्वॉलिफाई करने वालों की ज्वाइनिंग होगी.
कितनी मिलेगी सैलरी
मध्य प्रदेश पैरा मेडिकल स्टाफ पदों पर चयनित होने के बाद 15500 रुपये से 91300 रुपये महीने तक सैलरी मिलेगी. यह पदों के अनुसार भिन्न-भिन्न है.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. जबकि एससी/एसटी व अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 250 रुपये है. आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन मोड से करना है.
शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
ग्रुप 5 कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता भिन्न-भिन्न है. उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
ये भी पढ़ें
क्या है विकसित भारत क्विज चैलेंज, जीतने पर मिलेंगे एक लाख रुपये, पीएम मोदी से मिलने का मौका भी
Tags: Government jobs, Job and career, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 17:28 IST