Last Updated:January 12, 2025, 12:08 IST
शेर को देखकर लोगों की घिघ्गी बंध जाती है लेकिन इस वीडियो में एक आदमी आपको जंगल के राजा को बिल्कुल किसी बकरी की तरह ट्रीट करते हुए दिखाई देगा.
शेर को ‘जंगल का राजा’ माना जाता है क्योंकि वो खूंखार शिकारी होता है, जिससे बड़े से बड़ा जानवर डर जाता है. उसकी एक दहाड़ ही पूरे जंगल को थर्रा देने के लिए काफी है. उसके पास जाना छोड़िए, दूर से ही उसे देखकर लोग डर जाते हैं. हालांकि आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो आपको हैरान कर देगा. आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि कोई खुले में घूम रहे शेर को बकरी की तरह ट्रीट कर सकता है.
शेर को देखकर लोगों की घिघ्गी बंध जाती है लेकिन इस वीडियो में एक आदमी आपको जंगल के राजा को बिल्कुल किसी मवेशी की तरह भगा रहा है. वो शेर से कुछ ही फीट की दूरी पर मौजूद है. वहां से वो लाठी दिखाकर शेर को डराकर भगा रहा है. आप उसके बाद शेर का रिएक्शन देखेंगे तो आपको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा.
शेर को भगा रहा है
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि शेर और वनकर्मी के बीच थोड़ी सी ही दूरी है. रेलवे ट्रैक पर शेर घूम रहा था और वो हाथ में डंडा लिए शेर को गाय-भैंस की तरह हांकने लगता है. इस पर जंगल का राजा भी कोई डरावना रिएक्शन दिए बिना घबराकर वहां से खिसक लेता है. रेलवे फाटक के खुलने का इंतजार कर रहे लोगों ने इस हैरतअंगेज घटना को देखा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल है.
इस वीडियो में शेर