Last Updated:January 19, 2025, 13:56 IST
ज़िंदगी का लंबा सफर एक दूसरे के साथ शुरू करने की शुरुआत शादी के बाद हनीमून से ही होती है. हाल ही में शादी हुई है या आने वाले दिनों में होने वाली है, तो आप भी जान लीजिए दुनियाभर के कपल्स ने हनीमून की...और पढ़ें
शादी के बाद का वक्त किसी भी कपल के लिए बेहद यादगार और खास होता है. एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के ख़्याल से कपल हनीमून प्लान करता है. ऐसे में इस जगह को एक-दूसरे की पसंद और सुविधाओं को ध्यान में रखकर प्लान किया जाता है. वैसे आप शायद ही इस बारे में जानते होंगे कि एक ऐसी जगह है, जिसे दुनियाभर के लोग हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
ज़िंदगी का लंबा सफर एक दूसरे के साथ शुरू करने की शुरुआत शादी के बाद हनीमून से ही होती है. हाल ही में शादी हुई है या आने वाले दिनों में होने वाली है, तो आप भी जान लीजिए दुनियाभर के कपल्स ने हनीमून की बेस्ट जगह किसे माना है. TripAdvisor’s 2025 Travelers’ Choice Award से इस जगह को नवाज़ा गया है, जो ईस्ट अफ्रीका में मौजूद है.
हनीमून मनाना है, तो ये जगह है बेस्ट
हिंद महासागर में मौजूद आइलैंड नेशन मॉरिशस वो जगह है, जिसे दुनियाभर के कपल्स ने माना है कि ये हनीमून के लिए बेहतरीन है. ट्रिप एडवाइज़र के ट्रैवेलर्स च्वाइस अवॉर्ड 2025 में इस जगह को दुनिया के सबसे बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन का खिताब दिया गया है. मॉरिशस के खूबसूरत बीच, शानदान रहन-सहन की व्यवस्था और सुंदर सांस्कृतिक विरासत को देखते हुए इसे ये तमगा मिला है. यहां पर लोगों को खासतौर पर हनीमून पैकेज दिए जाते हैं, जिसमें स्पा ट्रीटमेंट से लेकर रोमांटिक डिनर और एडवेंचर भी ऑफर किया जाता है.
क्यों दौड़े चले आते हैं कपल्स?
शादी के तुरंत बाद कपल्स चाहते हैं कि उन्हें एक सुकून भरी जगह मिल सके, जहां पर वे एक-दूसरे को अच्छी तरह समझ सकें. मॉरिशस उन्हें इसमें निराश नहीं करता क्योंकि यहां पूरे साल तापमान 20-30 डिग्री सेल्सियस मिलता है, जो रहने के लिए सही है. समंदर से आती हवाएं गर्मियों की उमस को भी सहने योग्य बनाती हैं. इसके अलावा यहां हर तरफ पानी और सुंदर चट्टानें दिखाई देती हैं. यहां पर सतरंगी चट्टान भी है, जिसे लोग खासतौर पर देखने आते हैं. इतना ही नहीं मॉरिशस में भारतीय, अफ्रीकन, फ्रेंच और चीनी सांस्कृति का मिला-जुला रूप मिलता है, जो इसे और भी खास बनाता है.
First Published :
January 19, 2025, 13:56 IST
हनीमून मनाने की परफेक्ट जगह, आखिर क्या है ऐसा खास, जो दौड़े आते हैं कपल्स!