Agency:News18Hindi
Last Updated:February 02, 2025, 15:59 IST
Dividend Stock: श्री सीमेंट ने निवेशकों के लिए 50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 फरवरी है. कंपनी ने FY24 के लिए 55 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड बांटा था.
हाइलाइट्स
- श्री सीमेंट ने ₹50 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया.
- डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 5 फरवरी है.
- डिविडेंड का पेमेंट 17 फरवरी 2025 से होगा.
Dividend Stock: अगर आप सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट (Shree Cement) के निवेशक हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल, कंपनी के निवेशकों के लिए तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है. कंपनी के शेयर 1 फरवरी को बीएसई पर 2.82 फीसदी गिरावट के साथ 27,045 रुपये पर बंद हुए.
कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 फरवरी को है. ये डिविडेंड उन शेयरहोल्डर्स को मिलेगा, जिन शेयरधारकों के नाम इस तारीख तक रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे. डिविडेंड का पेमेंट 17 फरवरी 2025 से किया जाएगा. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 55 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड बांटा था.
श्री सीमेंट के शेयरों की हिस्ट्री
अगर श्री सीमेंट के शेयरों की हिस्ट्री देखें तो बीते एक हफ्ते में 4.80 फीसदी की तेजी आई है. इसमें बीते एक महीने में 6.08 फीसदी की मजबूती आई है. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 7.27 फीसदी रिटर्न दिया है. इस साल 5.22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले एक साल में इसमें 8.68 फीसदी गिरावट आई है. इन शेयरों ने 3 साल में 6.05 फीसदी रिटर्न दिया है.
तीसरी तिमाही में मुनाफा 72 फीसदी घटा
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में श्री सीमेंट का नेट कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 72 फीसदी घटकर 193.72 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले यह प्रॉफिट 701.85 करोड़ रुपये था.
(Disclaimer: शेयर बाजार में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 15:59 IST