Last Updated:January 18, 2025, 18:20 IST
Sagar News: सागर जिले में हैरान कर देने वाली घटना घटी है, जिसमें शादी में सात फेरे लेते समय दूल्हे की मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया है. दुल्हन का घर बसने से पहले उजड़ गया.
सागर. सागर में शादी के दौरान दूल्हे को अचानक हार्ट अटैक आने से उसका दुखद निधन हो गया, जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई. अचानक हुई इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. यह घटना तब हुई जब दुल्हा और दुल्हन 7 फेरे ले रहे थे, फेर लेते समय दूल्हे को अचानक सीने में दर्द उठा और वह मंडप में ही गिर गया. इसके बाद वहां मौजूद रिश्तेदारों ने और परिजनों ने उसे उठाने का प्रयास किया. जब वह नहीं उठा, तो तत्काल ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ईसीजी करने और अन्य जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. यह खबर सुनते ही घरातियों और बारातियों के पैरों तले से जमीन के साथ गई. किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि यह अचानक क्या हो गया, जिसने भी यह घटना सुनी उसकी आंखों से आंसू बहने लगे. हर कोई इस घटना से दुःखी है और दुल्हन का घर बसने से पहले ही उजड़ गया, उसका संसार लुट गया.
बता दें कि हर्षित पांडे की शादी शहर के तिली वार्ड में स्थित कैलाश मानसरोवर होटल से की जा रही थी रात में धूमधाम से घोड़ागाड़ी, बैंड बाजा, डीजे और शानदार लाइटिंग के साथ बारात लगाई गई थी. सभी लोग बहुत खुश थे परिजन रिश्तेदार दोस्त खूब नाचते रहे इसके बाद रात करीब 12:00 बजे वरमाला का कार्यक्रम हुआ, दूल्हा ने दुल्हन को, दुल्हन ने दूल्हा को वरमाला पहनाकर उसे अपना जीवन साथी चुना. इसके बाद करीब 2- 3 से 3 घंटे तक फोटो सेशन चला रहा दूल्हा दुल्हन साथ में खाना खाया और कुछ समय आराम करने की बात सुबह करीब 6:00 बजे सात फेरे की लेने की तैयारी होने लगी.
सभी लोग हैरान
साथ काम सात वादे और सात जन्मों का साथ निभाने के लिए सात फेरे शुरू भी हो गई, लेकिन फेरे पूरे हो पाते कि दूल्हे के साथ अचानक यह घटना घटित हो गई. दुल्हन पर तो जैसे मिली जानकारी के अनुसार हर्षित पांडे का परिवार मूल रूप से जैसीनगर का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से सागर शहर के परकोटा में अपना निवास बनाए हुए था. दूल्हा हर्षित पांडे का अपना मेडिकल था, जो गोपालगंज में ओम मेडिकल के नाम से संचालित कर रहा था.
इनका परिवार जैसीनगर का है पैतृक गांव में ही हर्षित का अंतिम संस्कार किया गया है. डॉक्टरों द्वारा अस्पताल में दूल्हा को मृत्यु घोषित करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई गोपालगंज पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम कराया और मामले को जांच में लिया.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 18:20 IST
हाय रे किस्मत! एक होने से पहले छूटा हमसफर का साथ, सात फेरे लेते समय दूल्हे...