हिमाचल में ठंडः लाहौल में नदी-नालों का पानी बर्फ में बदला, जम गई सिस्सु झील

4 days ago 2

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते 50 दिन से सूखा पड़ रहा है. डेढ़ महीने से अधिक का समय हो गया है, लेकिन बारिश नहीं हुई है. हालांकि, प्रदेश में अब ठंड बढ़ने लगी है. कई इलाकों में पारा माइनस में लुढ़क गया है. किन्नौर और लाहौल स्पीति में तापमान लगातार गिर रहा है. फिलहाल, हिमाचल प्रदेश में बारिश के आसार कम ही हैं. लाहौल स्पीति के ताबो में बुधवार को न्यूनतम पारा माइनस 8.8 डिग्री दर्ज किया गया.

शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से बुलेटिन जारी किया गया है. इसमें मैदानी इलाकों में बिलासपुर और ऊना और मंडी के कुछ हिस्सों में धुंध पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. उधर, लाहौल स्पीति में अटल टनल के आसपास नदी नाले जम गए हैं. अहम बात है कि चर्चित सिस्सु लेक भी जमने लगी है और यहां पर पानी बर्फ में तबदील हो गया है. लाहौल स्पीति के आनंद प्रवीन ने न्यूज18 को बताया कि ठंड काफी बढ़ने लगी है और नदी नाले जमने लगे हैं. उन्होंने कुछ वीडियो और तस्वीरें भी न्यूज18 से सांझा की और बताया कि अटल टनल के लाहौल घाटी के छोर की ओर नालों का पानी जम गए हैं.

लगातार गिर रहा है न्यूनतम पारा

हिमाचल प्रदेश में सूखी ठंड पड़ने की वजह से लगातार न्यूनतम पारा गिर रहा है. शिमला में बुधवार को न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसी तरह मनाली में 2.4, कल्पा 1.2, धर्मशाला 9.0, मंडी 6.9, नारकंडा में पारा 4.2 डिग्री दर्ज किया गया है. अहम बात है कि हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी ना होने से किसान और बागवानी पर खासा असर पड़ा है. पानी के सोर्स भी सूखने लगे हैं.

Himachal Pradesh: Water Freezing Near Atal Tunnel successful Lahaul Spiti. No Rains Since 50 Days. pic.twitter.com/dQmq2SaHIz

— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) November 20, 2024


काजा मनाली मार्ग बंद

ऊंचाई वाले इलाकों में पानी के जमने से अब सड़कों पर आवाजाही मुश्किल हो गई है. मनाली को स्पीति घाटी से जोड़ने वाले काजा ग्राम्फू लोसर मार्ग को बंद कर दिया गया है. सैलानियों की आवाजाही यहां पर बंद कर दी गई है. केवल फोर-बाय फोर वाहनों को जाने के अनुमति है. वहीं, लेह मनाली हाईवे पर लाहौल स्पीति के दारचा से सरचु तक केवल सुबह से दिन के समय तक ही आवाजाही की अनुमति दी गई है. जल्द ही ये मार्ग भी बंद हो जाएंगे.

Tags: Bad weather, Heavy rainfall alert, Heavy snowfall, IMD alert, IMD forecast

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 12:54 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article