Last Updated:February 05, 2025, 19:41 IST
Salman Khan Madhuri Dixit Hum Aapke Hain Koun: सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' साल 1994 में रिलीज हुई थी. इसमें सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित की जोड़ी नजर आई थी. हाल ही में सूरज बड़जात्या ने फिल्म क...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- साल 1994 में आई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म.
- गाने के लिए हीरोइन ने किया अपने हीरो का मेकअप.
- 31 सालों बाद भी सुपरहिट है फिल्म का गाना.
नई दिल्ली. सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ साल 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म पर ऑडियंस ने खूब प्यार लुटाया था. आज भी इस फिल्म का क्रेज खत्म नहीं हुआ है. मूवी का डायरेक्शन सूरज बड़जात्या ने किया था. हाल ही में सूरज बड़जात्या ने फिल्म के गाने ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि गाने के लिए माधुरी ने सलमान खान का मेकअप किया था.
सिसिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में गेस्ट के तौर पर पहुंचे सूरज बड़जात्या ने ‘हम आपके हैं कौन’ के गाने ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ को लेकर बात की. उन्होंने किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘यह एक लंबा और कठिन गाना था, जिसके लिए 16 दिनों की रिहर्सल और 9 दिनों के शूटिंग की जरूरत थी. हम इसे मजेदार तरीके से पूरा करना चाहते थे.’
सूरज बड़जात्या ने दिया था आइडिया
उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने अपने पिता को गाने को लेकर सुझाव दिया कि सलमान को लास्ट सीन के लिए नाइटी पहननी चाहिए. इस आइडिया से मेरे पिता असहमत थे. हालांकि, नाइटी पहनने के लिए सलमान तुरंत मान गए. पूरी टीम इसे लेकर उत्साहित थी, फिर हमने सेट पर महिला आर्टिस्ट्स के बीच इस पर वोटिंग का फैसला किया. माधुरी के साथ अन्य डांसर्स को भी यह आइडिया मजेदार लगा और उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें इस पर काम करना चाहिए.’
माधुरी ने किया था सलमान का मेकअप
सूरज बड़जात्या ने बताया कि माधुरी ने गाने के इस सीन के लिए सलमान का मेकअप किया था. 29 साल बाद भी फिल्म का गाना ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ सुपरहिट है. ‘हम आपके हैं कौन’ एक म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें परिवार के लिए अपने प्यार का त्याग करने की कहानी को बयां किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर ‘हम आपके हैं कौन’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. यह फिल्म 1982 में रिलीज हुई सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह स्टारर ‘नदिया के पार’ का रीमेक थी.
ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं सूरज बड़जात्या
बताते चलें कि सूरज बड़जात्या ‘बड़ा नाम करेंगे’ के साथ ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं. ‘गुल्लक’ फेम पलाश वासवानी ने सीरीज का निर्देशन किया है. इसमें ऋतिक घनशानी, आयशा कडुस्कर, कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत, ओम दुबे, भावेश बबानी और अन्य जैसे सितारे नजर आएंगे.
First Published :
February 05, 2025, 19:41 IST
हीरोइन ने किया हीरो का ऐसा मेकअप, रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया था गाना