नई दिल्ली. होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है. कंपनी इसे 27 नवंबर को घरेलू बाजार में लाॅन्च करने वाली है. बताया जा रहा है कि यह स्कूटर हाल में EICMA 2024 में पेश हुए होंडा CUVe का इंडियन वर्जन हो सकता है. अब इसके नए टीजर में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं.
खास बात यह है कि स्कूटर के टॉप वेरिएंट में 104 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा किया गया है. साथ ही इसमें एक ऐसी टेक्नोलाॅजी मिल रही है जिससे बैटरी को चार्ज करने का झंझट ही खत्म हो जाएगा. आइए जानते हैं इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में क्या अहम जानकारियां सामने आई हैं.
डिजिटल डिस्प्ले और एडवांस फीचर्स से होगा लैस
होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में कलर डिजिटल डैशबोर्ड देखने को मिलेगा. इसके टीजर में बैटरी का 100% चार्ज स्टेटस और ‘स्टैंडर्ड’ राइड मोड में 104 किमी की रेंज दिखाई गई है. इस डैशबोर्ड पर ‘स्पोर्ट’ राइड मोड भी नजर आया है, जो टॉप वैरिएंट में मिल सकता है. इसके अलावा, स्कूटर में कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रिप मीटर और पावर गेज जैसे एडवांस फीचर्स होंगे. हालांकि, लोअर-स्पेक वैरिएंट में साधारण डिजिटल डिस्प्ले दिया जा सकता है.
डायरेक्ट ड्राइव मोटर पर चलेगा स्कूटर
टीजर में यह भी सामने आया है कि होंडा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डायरेक्ट ड्राइव मोटर से लैस होगा, जैसा कि अभी बजाज चेतक और विडा वी1 में इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि, पावर आउटपुट से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि यह स्कूटर बजाज चेतक, एथर रिज्टा और टीवीएस आईक्यूब जैसे मॉडल्स के पावर लेवल के करीब होगा.
स्कूटर में मिलेगी स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलाॅजी
होंडा का यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी से लैस होगा. यानी बैटरी को स्कूटर से निकाल कर कहीं भी चार्ज किया जा सकेगा. कंपनी स्कूटर से लिए 6,000 से अधिक टचप्वाइंट्स पर चार्जिंग स्टेशन्स बनाने की योजना बना रही है. यहां चार्जिंग से साथ-साथ बैटरी को स्वैप करने की सुविधा उपलब्ध होगी. स्कूटर ओनर इन स्टेशंस पर डाउन बैटरी को पुरी तरह चार्ज बैटरी से बदल सकेंगे जिससे चार्जिंग टाइम “शून्य” हो जाएगा.
इसके अलावा, कंपनी पेट्रोल पंप, मेट्रो स्टेशन और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क का विस्तार करेगी. यह पहल इलेक्ट्रिक वाहन उपयोगकर्ताओं के लिए चार्जिंग को और आसान बनाने में मददगार साबित होगी. खबरों में दावा किया जा रहा है कि होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल चार्ज पर 104 Km की रेंज मिलेगी.
Tags: Electric Scooter, Honda Activa
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 11:43 IST