ICC Men Champions Trophy 2025 Live updates चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चला आ रहा लंबा इंतजार खत्म हो गया है. बीसीसीआई ने अपनी शुरुआती टीम की घोषणा कर दी है. मुख्य चयनकर्ता और कप्तान रोहित शर्मा ने 18 जनवरी को टूर्नामेंट में खेलने वाली 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टीम का उप कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव को इस टीम में जगह नहीं मिली है. अब टूर्नामेंट में खेलने वाली 8 में से 7 टीमों का ऐलान हो चुका है. मेजबान पाकिस्तान ने अब तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी 8 साल के बाद हो रही है. पाकिस्तान को इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया था. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी बवाल काटा लेकिन आखिर में उसे चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने पर राजी होना पड़ा. भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगी.
क्या है फॉर्मेट
टूर्नामेंट में खेलने वाली 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को कराची में मेजबान टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
भारत का पूरा कार्यक्रम
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. 20 फरवरी को दुबई में यह मुकाबला खेला जाएगा. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का इंतजार होगा. 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड का मैच होगा. ग्रुप मुकाबलों में भारतीय टीम अगर अगले दौर में पहुंचती है तो वह 4 मार्च को अपना सेमीफाइनल मैच खेला. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाना है.
एक क्लिक में देखें चैंपियंस ट्रॉफी की सारी टीम
वर्ल्ड कप 2023 से चैंपियंस ट्रॉफी तक कितनी बदल गई टीम इंडिया