Delhi Assembly Election Results 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव की निर्णयक घड़ी आ चुकी है. दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार और कौन हाथ मलता रह जाएगा, इसके लिए बस अब कुछ पलों का इंतजार है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हैट्रिक होगी या भाजपा 27 साल का सूखा खत्म करेगी या फिर कांग्रेस कोई कमाल करेगी, अब इस सस्पेंस से पर्दा हटने का वक्त आ गया. दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव नतीजों के लिए आज यानी 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. काउंटिंग सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज आने वाले नतीजों से साफ हो जाएगा कि दिल्ली के दंगल का असली सिकंदर कौन होगा, दिल्ली की बागडोर किसके हाथ में होगी? एग्जिट पोल की मानें तो दिल्ली में भाजपा सरकार की भविष्यवाणी की गई है. दिल्ली चुनाव के बाज आए 11 में से 8 एग्जिट पोल ने दिल्ली में भाजपा की सरकार का अनुमान दिखाया है. जबकि 3 में फिर से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. अगर आज आने वाले नतीजों में ये एग्जिट पोल के आंकड़े तब्दील होते हैं तो दिल्ली में इस बार सत्ता परिवर्तन तय है.
दिल्ली चुनाव में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. चुनाव आयोग और प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली में 19 जगहों पर स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं. दिल्ली की कुल 70 सीटों के लिए 70 स्ट्रॉन्ग रूम हैं. दिल्ली में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को भाजपा कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही है. कांग्रेस भी सियासी फ्रेम से गायब नहीं है. कांग्रेस को भले ही एग्जिट पोल में ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई है, मगर मामला फंसने पर किंगमेकर की भूमिका में हो सकती है. दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 63 है.