![अवध ओझा को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में BJP आगे चल रही है और बहुमत के आकड़े को भी पार कर लिया है। आम आदमी पार्टी इस रेस में काफी पिछड़ गई है और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता भी रुझानों में पीछे नजर आ रहे हैं। इसी बीच सोशल साइट एक्स पर अवध ओझा इस वक्त खूब ट्रेंड कर रहे हैं। यूजर्स पटपड़गंज से चुनाव लड़ रहे अवध ओझा सर को ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे। लोग उनके राजा बनने वाले कथन को लेकर उनका खूब मजाक बना रहे हैं। कोई कह रहा है कि लगता है सर राजा नहीं बन पाएंगे तो कोई कह रहा है कि सर ने कल ही अपनी हार मान ली थी और फिर से बच्चों को पढ़ाने का फैसला कर लिया है। आइए सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे अवध ओझा सर पर लोगों की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डाल लेते हैं।
'लगता है सर चुनाव यहां हारे'
'सबसे बड़ा एग्जिट पोल'
कोचिंग व्यवसायी से राजनेता बने और #पटपड़गंज से #AAP उम्मीदवार ने परोक्ष रूप से अपनी हार स्वीकार कर ली। अवध ओझा: "केवल एक ही उद्देश्य - शिक्षा प्रदान करना।"
'क्या से क्या हो गया अवध ओझा सर'
'सभी समर्थक ओझा सर की जीत के लिए प्रार्थना करें'
'चीटिंग करता है... चीटिंग करता है...'
बता दें कि, फिलहाल के रुझानों में आम आदमी प्रत्याशी अवध ओझा पटपड़गंज सीट से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर भाजपा के रवि नेगी बढ़त बनाए हुए हैं। पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:
केजरीवाल के लिए दिखा बचपन का प्यार, समर्थन देने कि लिए बच्चा पहुंचा 'आप' मुखिया के घर
Delhi Election Result से पहले सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स ले रहे 'AAP' के मजे