'शराब और दौलत के फेर में दिल्ली हारे केजरीवाल', बोले अन्ना- मैंने उसे रोका था!

2 hours ago 3

Last Updated:February 08, 2025, 12:12 IST

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के हाथ से सत्ता छीन ली है. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को समझाया था मगर वह शराब और धन-दौलत के फेर में आ...और पढ़ें

'शराब और दौलत के फेर में दिल्ली हारे केजरीवाल', बोले अन्ना- मैंने उसे रोका था!

दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजों पर अन्ना हजारे का बयान.

हाइलाइट्स

  • पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार रही आम आदमी पार्टी.
  • 2015 से लगातार सत्ता में रही AAP, अब बीजेपी ने रोका विजय रथ.
  • अन्ना हजारे ने बताया, दिल्ली में क्यों हुई AAP की इतनी बुरी हालत.

Delhi Chunav Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणाम अभी नहीं आए हैं, मगर तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है. रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने निर्णायक बढ़त ले ली है. दिल्ली में 2015 से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) का बोरिया-बिस्तर बंध गया. पार्टी 25 से भी कम सीटों पर आगे है. पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के संरक्षक अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट से पीछे हैं. दिल्ली जहां AAP सबसे ज्यादा मजबूत थी, वहीं हार का मुंह देखने को मजबूर हुई. आखिर ऐसा कैसे हुआ? केजरीवाल के ‘गुरु’ और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को लगता है कि वह गलत रास्ते पर चले गए. अन्ना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा ही भगवान की पूजा होती है, ये उनके समझ में नहीं आया, जिसके कारण वो गलत रास्ते पर गया.’ अन्ना हजारे ने कहा कि ‘लोगों ने नई पार्टी पर विश्वास किया था. लेकिन आगे चलकर शराब की दुकान बढ़ाने के कारण उसकी (केजरीवाल) छवि खराब होने लगी.’

‘शराब, शराब, शराब और धन-दौलत में उलझे’

अन्ना ने कहा, ‘मैं बहुत पहले से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार के पास चरित्र होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और छवि पर कोई दाग नहीं होना चाहिए. मैंने यह बात (अरविंद केजरीवाल को) बताई लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. वे शराब और पैसे में उलझ गए – इससे उनकी छवि खराब हुई और इसलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं…’

#WATCH | On #DelhiElectionResults, societal activistic Anna Hazare says, “I person been saying it for a agelong that portion contesting the predetermination – the campaigner indispensable person a character, bully ideas and person nary dent connected image. But, they (AAP) didn’t get that. They got tangled successful liquor and… pic.twitter.com/n9StHlOlK9

— ANI (@ANI) February 8, 2025

उन्होंने आगे कहा, ‘लोगों ने देखा कि वे (अरविंद केजरीवाल) चरित्र की बात करते हैं लेकिन शराब में लिप्त हो जाते हैं… राजनीति में आरोप लगते रहते हैं. किसी को यह साबित करना पड़ता है कि वह दोषी नहीं है. सच सच ही रहेगा. जब बैठक हुई, तो मैंने तय किया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं रहूंगा – और मैं उस दिन से अलग हूं…’

दिल्ली चुनाव नतीजे: क‍िस सीट से कौन जीता? देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली में 27 साल बार बीजेपी सरकार

दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए मतगणना अभी जारी है. खबर लिखे जाने तक, निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर रुझानों में बीजेपी ने 46 सीटों पर बढ़त ले रखी थी जबकि AAP 24 सीट पर आगे थी. बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा. दिल्ली में पांच फरवरी को हुए चुनाव में 1.55 करोड़ वोटर्स में से 60.54 प्रतिशत ने मतदान किया था.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 08, 2025, 12:12 IST

homedelhi-ncr

'शराब और दौलत के फेर में दिल्ली हारे केजरीवाल', बोले अन्ना- मैंने उसे रोका था!

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article