Last Updated:February 07, 2025, 08:41 IST
स्कूल में पढ़ने वाली लड़की को अपने लिए कुछ ट्रेंडी ज्वैलरी चाहिए थी. इसके लिए उसने अपनी मां के कीमती गहने उठाए और बाज़ार में उसे सिर्फ 700 रुपये में बेच आई. मां को जब इस बात का पता चला तो उसके होश ही उड़ गए.
![1 करोड़ 20 लाख के गहने, 700 रुपये में बेच आई लड़की, सदमे में आई मां! 1 करोड़ 20 लाख के गहने, 700 रुपये में बेच आई लड़की, सदमे में आई मां!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/girl-steal-2025-02-6d4cb4f44ba13b9cdd0ceb9e30631f47.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
बेटी ने चुरा लिए मां के गहने, बेचे 700 में.
आमतौर पर घरों में जब बच्चे टीनएज में पहुंचते हैं, तो उन्हें कुछ पॉकेट मनी दी जाती है. ये पॉकेट मनी वो अपनी ज़रूरत की चीज़ें खरीदने या फिर दोस्तों के साथ खाने-पीने में खर्च करते हैं. कई बार कुछ बच्चों को जब ज्यादा पैसे चाहिए होते हैं या फिर उन्हें घर से पैसे नहीं मिलते, तो वे बिना बताए भी घर से पैसे चोरी कर लेते हैं. पड़ोसी देश चीन में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.
चीन के एक स्कूल में पढ़ने वाली लड़की को अपने लिए कुछ ट्रेंडी ज्वैलरी चाहिए थी. इसके लिए उसने अपनी मां के कीमती गहने उठाए और बाज़ार में उसे सिर्फ 700 रुपये में बेच आई. मां को जब इस बात का पता चला तो उसके होश ही उड़ गए. 1 मिलियन युआन की ज्वैलरी सिर्फ 60 युआन में बिकने की बात उससे बर्दाश्त ही नहीं हुई. गनीमत ये थी कि पुलिस ने मामले में मदद की.
मां के कीमती गहने कौड़ियों में बेच आई बेटी
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला चीन के शंघाई का है. यहां पर स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की अपनी मां के करोड़ों के गहने लेकर बाज़ार की छोटी सी स्टॉल पर पहुंच गई. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक गहनों की कुल कीमत 1 करोड़ 22,59,355 रुपये थी. बेटी को इस बात का बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था और उसे अपने लिए एक लिप स्टड और इयररिंग्स चाहिए थीं. ये दोनों 60 युआन यानि 700 रुपये में मिलती हैं, ऐसे में लड़की ने गहनों को दुकानदार को दिया और बदले में अपनी पसंदीदा चीज़ उठा ली.
सदमे में आ गई मां
लड़की की मां को जब इस बात का अंदाज़ा हुआ, तो उसने फटाफट पुलिस से इस बात की शिकायत की. पुलिस ने सर्विलांस फुटेज के ज़रिये दुकानदार को पहचाना और उसे फोन किया. किसी तरह वो गहने लेकर वापस आया और उसे मालकिन को वापस कर दिया गया. गहनों में जेड ब्रेसलेट्स, नेटलेसेज़ और कई जेमस्टोन के पीस थे. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे अंदाज़ा नहीं था कि गहने इतने ज्यादा कीमती हैं. ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ यूज़र्स ने पैरेंटिंग को खराब बताते हुए कहा कि जब इतने पैसे हैं ही, तो पॉकेट मनी बढ़ाई जा सकती थी. वहीं कुछ यूज़र्स ने लड़की को गलत ठहराया.
First Published :
February 07, 2025, 08:41 IST
1 करोड़ 20 लाख के गहने, 700 रुपये में बेच आई लड़की, सदमे में आई मां!