Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 11:24 IST
Rampur Fast Food Training: यूपी के रामपुर में फास्ट फूड का बिजनेस करने वालों के लिए सुनहरा मौका है. यहां 18 साल से 45 साल तक के युवाओं को बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसका लाभ ले...और पढ़ें
![फ्री की ट्रेनिंग कर फास्ट फूड में बनाएं करियर,मिनटों में तैयार होंगे ये 10 फूड फ्री की ट्रेनिंग कर फास्ट फूड में बनाएं करियर,मिनटों में तैयार होंगे ये 10 फूड](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4962044_cropped_07022025_102648_hyp_4602971_cropped_110820_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
10 दिन में सीखें फास्ट फूड बिजनेस, सरकार दे रही मुफ्त ट्रेनिंग, जल्दी करें आवेदन
हाइलाइट्स
- रामपुर में मुफ्त फास्ट फूड ट्रेनिंग.
- 18-45 साल के युवा कर सकते हैं आवेदन.
- 8 फरवरी 2025 तक आवेदन करें.
रामपुर: अगर आप खुद का फास्ट फूड बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी (RSETI) की ओर से युवाओं के लिए 10 दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण पूरी तरह से मुफ्त में होगा, जिसमें चाय, नाश्ता, भोजन, यूनिफॉर्म और प्रशिक्षण सामग्री भी मुफ्त मिलेगी. सबसे खास बात यह है कि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा, जो आपके फूड बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.
जानें कब और कहां होगा प्रशिक्षण
यह प्रशिक्षण 10 फरवरी 2025 से नैनीताल रोड पर बिजली घर के पहाड़ी गेट के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी (RSETI) में शुरू होगा. इसके लिए आवेदन 8 फरवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे. जिले के सिर्फ 35 युवाओं को इस ट्रेनिंग में मौका मिलेगा. इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें.
जानें कौन कर सकता है आवेदन
इस नि:शुल्क ट्रेनिंग में 18 से 45 वर्ष तक के युवक और युवतियां हिस्सा ले सकते हैं. अगर आप फास्ट फूड का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या पहले से कोई छोटा फूड स्टॉल चला रहे हैं और उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो यह ट्रेनिंग आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
आवेदन के लिए जरूरी है ये दस्तावेज
अगर आप इस प्रशिक्षण का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड, 4 पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी लेकर सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच संस्थान में आवेदन करना होगा.
लाभ लेने के लिए फटाफट करें आवेदन
मुफ्त में फास्ट फूड बिजनेस की ट्रेनिंग मिलेगी. वहीं, ट्रेनिंग के दौरान नाश्ता, भोजन और यूनिफॉर्म मिलेगा. साथ ही सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जिससे लोन आदि में मदद मिल सकती है. वहीं, कम लागत में खुद का बिजनेस शुरू करने के टिप्स मिलेंगे. अगर आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, तो तुरंत आवेदन करें.
Location :
Rampur,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 11:21 IST
फ्री की ट्रेनिंग कर फास्ट फूड में बनाएं करियर,मिनटों में तैयार होंगे ये 10 फूड