Dividend Stock: ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी एंजल वन अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड देने जा रही है। डिविडेंड के लिए घोषित की गई रिकॉर्ड डेट भी काफी करीब आ चुकी है। कंपनी ने 13 जनवरी, 2025 को एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी। एंजल वन ने बताया था कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 11 रुपये के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। बताते चलें कि एंजल वन ने शेयरहोल्डरों को दिए जाने वाले इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया था।
21 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे कंपनी के शेयर
एंजल वन ने डिविडेंड की पेमेंट के लिए मंगलवार, 21 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। लिहाजा, कंपनी के शेयर 21 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि 21 जनवरी को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। अगर किसी निवेशक को डिविडेंड का लाभ उठाना है तो उसे 20 जनवरी को बाजार बंद होने से पहले-पहले ही शेयर खरीदने होंगे। दरअसल, रिकॉर्ड डेट वाले दिन कंपनी अपने रिकॉर्ड बुक को फाइनल करती है। रिकॉर्ड डेट वाले दिन जिन निवेशकों के पास जितने शेयर होते हैं, उन्हें उसी हिसाब से डिविडेंड दिया जाता है।
सोमवार को शेयरों में दिखी जोरदार तेजी
सोमवार को एंजल वन के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आज दोपहर 12.42 बजे तक कंपनी के शेयर बीएसई पर 109.95 रुपये (4.48%) की बंपर तेजी के साथ 2564.00 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले हफ्ते शुक्रवार को 2454.05 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 2474.85 रुपये के भाव पर खुले थे। सोमवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 2574.50 रुपये के इंट्राडे हाई और 2430.85 रुपये इंट्राडे लो तक पहुंच चुके थे। बताते चलें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 3502.60 रुपये और 52 वीक लो 2027.25 रुपये है।