Last Updated:January 20, 2025, 17:20 IST
मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इस महोत्सव का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह महोत्सव सालों से एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है. यह उत्सव हर साल मंडी में धूमधाम से मनाया जाता है.
शिवरात्रि महोत्सव लोगो
मंडी: मंडी को छोटी काशी या शिव नगरी भी कहा जाता है. मंडी इस समय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए पूरी तरह तैयार हो रही है. इस साल महोत्सव की शुरुआत से पहले जनरल हाउस की बैठक का आयोजन किया गया, ताकि आम जनता की राय ली जा सके. इससे महोत्सव के सफल आयोजन के लिए योजना बनाई जा सके.
लोकल 18 की टीम ने इस महोत्सव से जुड़ी जनता की राय ली और पाया कि मंडी में हर साल शिवरात्रि महोत्सव का माहौल उत्साही और उमंग से भरा रहता है. यहां के लोग इस महापर्व का इंतजार पूरी धूमधाम और श्रद्धा के साथ करते हैं.
राजवंश के समय से मनाया जा रहा है शिवरात्रि महोत्सव
मंडी में शिवरात्रि महोत्सव की परंपरा बहुत पुरानी है, जो मंडी राजवंश के समय से चली आ रही है. उस समय देवी- देवताओं को शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने के लिए बुलाया जाता था. इसके बाद मंडी के स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन ने शिवरात्रि महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का काम किया है.
शिवरात्रि महोत्सव का लोगों को रहता है इतंजार
इतिहासकार आकाश शर्मा बताते हैं कि मंडी में शिवरात्रि महोत्सव अब अपनी देव संस्कृति के लिए फेमस हो चुका है. यह महोत्सव न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण बन चुका है. हर साल इस महोत्सव में लगभग 300 देवी- देवता अपने हजारों अनुयायियों के साथ भाग लेने के लिए मंडी पहुंचते हैं. इस सात दिवसीय देव कुंभ में ढोल- नगाड़ों और मंत्रोच्चारण के बीच देवी-देवताओं का भव्य स्वागत किया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है ये महोत्सव
आकाश शर्मा ने बताया कि यह महोत्सव मंडी के लोगों के दिलों में बसा हुआ है. लोग साल भर इस महापर्व का इंतजार करते हैं. यह अवसर उनके लिए एक धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उत्सव बन जाता है. हर साल शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंडी का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय और उल्लासित होता है. इसे न केवल भारत, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक विशेष पहचान दिलाता है.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 17:20 IST