Last Updated:January 11, 2025, 23:48 IST
Delhi BJP Candidate List: भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी, जिसमें 5 महिलाओं पर पार्टी ने भरोसा जताया है. इसके अलावा दिल्ली के दो पूर्व सीएम के बेटों को भी टिकट दिया गया है.
हाइलाइट्स
- भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की.
- दो मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए, 5 महिलाओं को मौका.
- दिल्ली के दो पूर्व सीएम के बेटों को भी भाजपा ने टिकट दिया.
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा के पांच फरवरी को होने जा रहे चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को 29 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. इसे मिलाकर पार्टी ने अब तक 58 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, जिसमें 5 निगम पार्षदों को टिकट मिला है.
बीजेपी की नई लिस्ट की बात करें, तो दो मौजूदा विधायक का टिकट काटा गया है, जिसमें गांधीनगर से अनिल वाजपेयी और करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट का नाम शामिल है. इसी तरह से दिल्ली के दो पूर्व सीएम के बेटों – प्रवेश वर्मा और हरीश खुराना – को भी बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
पार्टी ने कई पुराने यानी पिछले विधानसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी को दोबारा टिकट दिया है, जिसमें शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, पवन शर्मा और करम सिंह कर्मा शामिल हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव : यहां पढ़ें बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया गया है, जो कट्टर हिंदुत्व की राजनीति के लिए जाने जाते हैं. भाजपा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोती नगर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और उसमें इस तरीके का जातिगत समीकरण है. बीजेपी ने 9 जाट और 8 ब्राह्मणों को टिकट दिया है. इसी तरह से 3 गुर्जर और 7 पंजाबी को टिकट दिया गया है, जिसमें 2 सिख हैं, जबकि 7 बनिया समुदाय से हैं. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 5 महिलाएं भी हैं. इस तरह से देखा जाए, तो पार्टी ने सभी समुदायों को साधने की कोशिश की है.
भाजपा द्वारा 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने के साथ ही पार्टी अब तक 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 58 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी.