Agency:Local18
Last Updated:February 08, 2025, 10:31 IST
Solapur Crime News: सोलापुर के पंचाक्षरी एस. स्वामी को बेंगलुरु पुलिस ने 4 फरवरी 2025 को गिरफ्तार किया. वह 2003 से चोरी कर रहा था और 2025 में 14 लाख रुपये के गहने चुराने के आरोप में पकड़ा गया.
![20 साल से चोरी,करोड़ों की दौलत और एक्ट्रेस से कनेक्शन! धरा गया यह हाई-फाई चोर? 20 साल से चोरी,करोड़ों की दौलत और एक्ट्रेस से कनेक्शन! धरा गया यह हाई-फाई चोर?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/IMAGES-2025-02-08T101211.831-2025-02-491e5c0a9bbe2ce9668f53926a626463.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सोलापुर का कुख्यात चोर बेंगलुरु में गिरफ्तार.
हाइलाइट्स
- पंचाक्षरी एस. स्वामी को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया.
- स्वामी ने 2003 से चोरी करना शुरू किया था.
- 14 लाख रुपये के गहने चुराने के आरोप में पकड़ा गया.
सोलापुर: पिछले बीस सालों में देशभर में कई जगहों पर चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है. बेंगलुरु पुलिस ने यह कार्रवाई की है. खास बात यह है कि यह आरोपी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले का रहने वाला है. बेंगलुरु पुलिस ने की गई कार्रवाई में 37 साल के इस चोर को पकड़ा. उसका नाम पंचाक्षरी एस. स्वामी है. उसे 4 फरवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया. पुलिस आयुक्त बी. दयानंदा ने इस खबर की पुष्टि की.
जानिए पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, इस आरोपी ने 2003 से चोरी करना शुरू किया. उस समय वह नाबालिग था. 2009 तक उसने चोरी के माध्यम से करोड़ों रुपये की संपत्ति इकट्ठा की. 2014-15 में वह एक अभिनेत्री के साथ रिश्ते में था. उसने उस पर बहुत पैसे खर्च किए. उसने अपनी इस प्रेमिका के लिए 22 लाख रुपये का एक्वेरियम खरीदा. इतना ही नहीं, कोलकाता में उसके लिए तीन करोड़ रुपये का घर भी खरीदा.
गुजरात पुलिस ने 2016 में इस आरोपी को गिरफ्तार किया था. फिर भी वह नहीं सुधरा. जेल से छूटने के बाद वह फिर से चोरी करने लगा. 2024 में वह बेंगलुरु आया. वहां भी उसने चोरी का सिलसिला जारी रखा. इस चोर की खासियत यह थी कि वह खासकर खाली घरों पर नजर रखता था और उन्हीं में चोरी करता था. साथ ही, चोरी के बाद वह तुरंत अपने कपड़े बदल लेता था. वह अकेले ही चोरी करता था, जिससे उसे पकड़ना और उसका पता लगाना मुश्किल हो जाता था.
हेलो सर… कॉल सेंटर की आड़ में चल रहा था बड़ा खेल! पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो उड़ गए होश
14 लाख रुपये के सोने और चांदी के गहने चुराए
9 जनवरी 2025 को बेंगलुरु के मारुतीनगर में एक घर से इस चोर ने 14 लाख रुपये के सोने और चांदी के गहने चुराए. इस आरोप में बेंगलुरु पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच करते समय उसकी पहचान हुई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से 33 ग्राम सोने के गहने, 181 ग्राम वजन का सोने का बिस्किट और एक हथियार जब्त किया है.
First Published :
February 08, 2025, 10:31 IST