Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 08, 2025, 13:42 IST
Best Furniture Offer Godda: गोड्डा मेले में फर्नीचर स्टॉल पर धमाकेदार सेल लगाई गई है, जहां मात्र 32 हजार रुपए में 7 फर्नीचर आइटम मिल रहे हैं. इस ऑफर में दीवान पलंग, ड्रेसिंग टेबल, अलना और कुर्सी शामिल हैं. गोड्...और पढ़ें
गोड्डा
हाइलाइट्स
- गोड्डा मेले में 32 हजार में 7 फर्नीचर का ऑफर.
- ऑफर में दीवान पलंग, ड्रेसिंग टेबल, मिरर केस शामिल.
- 10 किमी के दायरे में फ्री होम डिलीवरी.
गोड्डा. शादी का सीजन चल रहा है और इसी के साथ गोड्डा के राजकीय मेले में फर्नीचर स्टॉल पर धमाकेदार सेल लगाई गई है. यहां मात्र 32 हजार रुपए में 7 फर्नीचर आइटम मिल रहे हैं. इस पैकेज में शीशम की लकड़ी से बना दीवान पलंग, ड्रेसिंग टेबल, मिरर केस, अलना, टेबल, कुर्सी और गद्दा शामिल है. इस ऑफर के तहत गोड्डा शहर में 10 किलोमीटर के दायरे में फ्री होम डिलीवरी दी जा रही है. इस खास ऑफर के कारण फर्नीचर स्टॉल पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है.
स्टाॅल संचालक ने बताया
फर्नीचर स्टॉल के संचालक मो. मुन्नसर अंसारी ने लोकल 18 को बताया कि, “हर साल गोड्डा मेले में यह आकर्षक ऑफर दिया जाता है. शादी का सीजन मेले की शुरुआत से ही शुरू हो जाता है, इसलिए यह ऑफर ग्राहकों के लिए खास तौर पर रखा गया है. मात्र 32 हजार में हर तरह का फर्नीचर खरीदा जा सकता है, जिसे लोग अपने रिश्तेदारों, मित्रों और सहयोगियों को उपहार के रूप में भी दे सकते हैं. हमारा स्टॉल हैंडक्राफ्ट मेले के ठीक सामने लगा हुआ है.”
ग्राहकों ने बताया
फर्नीचर खरीदने पहुंचे गुंजन तिवारी ने बताया, “मेरे मित्र गौरव झा की शादी 2 मार्च को है और इस बार मैं उन्हें यह आकर्षक फर्नीचर गिफ्ट देने वाला हूं. इसलिए मैं डिजाइन पसंद करने के लिए आया हूं. चूंकि मुझे फर्नीचर राम नगर ले जाना है, इसलिए मुझे फ्री डिलीवरी का भी लाभ मिलेगा.” अगर आप भी शादी के सीजन में अच्छे और किफायती फर्नीचर की तलाश में हैं, तो गोड्डा मेले का यह स्टॉल बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
Location :
Godda,Jharkhand
First Published :
February 08, 2025, 13:41 IST