नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा चुनाव जीत गए हैं। अरविंद केजरीवाल को इस सीट पर करारा झटका लगा है। इसके पहले अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। इस बार वह बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने उन्हें नई दिल्ली सीट से हार का स्वाद चखाया है। केजरीवाल की हार के साथ ही दिल्ली से आम आदमी पार्टी भी सत्ता से जा रही है।
अमित शाह के भाषण के क्लिप का वीडियो वायरल
प्रवेश वर्मा की चुनावी जीत के साथ ही बीजेपी के सीनियर नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह का एक चुनावी भाषण वायरल हो रहा है। इस भाषण की छोटी सी क्लिप में अमित शाह कहते हैं कि उन्होंने प्रवेश वर्मा को घर बुलाकर कहा था कि भले आदमी चुनाव लड़ना है तो किसी दूसरी सीट से लड़ो... इस भाषण को प्रवेश वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट में करीब एक हफ्ते पहले शेयर किया है।
किसी दूसरी सीट से लड़ो चुनाव- अमित शाह
वायरल वीडियो में अमित शाह कहा, प्रवेश वर्मा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद हैं। इनके पिता जी दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि प्रवेश वर्मा की परंपरा है, जहां से जन प्रतिनिधि बनते हैं, वहां से किसी को शिकायत का मौका नहीं देते हैं। मैंने घर पर प्रवेश को बुलाकर कहा था भले आदमी किसी दूसरी सीट पर चुनाव लड़ो। इस पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि नहीं भाई साहब मैं जीत जाऊंगा, मैं लड़ूंगा तो केजरीवाल के सामने ही।'