Agency:Local18
Last Updated:February 08, 2025, 13:43 IST
Kodi Juttu Plant: राजामुंद्री के कडियम नर्सरी में दुर्लभ कोडिजुट्टू पौधा मिलता है, जो फिल्म शूटिंग में उपयोग होता है। यह पौधा 30 रुपये में बिकता है और तीन महीने तक उपलब्ध रहता है.
![छोटा सा पौधा, लेकिन रंग ऐसा कि नजरें हटाना मुश्किल! सिर्फ 3 महीने मिलता छोटा सा पौधा, लेकिन रंग ऐसा कि नजरें हटाना मुश्किल! सिर्फ 3 महीने मिलता](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/IMAGES-2025-02-08T123613.173-2025-02-6a488c3f50c66675e7b9d5b4989dcbf7.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दुर्लभ कोडिजुट्टू पौधा
हाइलाइट्स
- कडियम नर्सरी में मिलता है दुर्लभ कोडिजुट्टू पौधा.
- यह पौधा फिल्म शूटिंग में सुंदर बैकग्राउंड के लिए उपयोग होता है.
- कोडिजुट्टू पौधा केवल 30 रुपये में बिकता है.
राजमुंदरी: कुछ महीनों में कुछ दुर्लभ पौधे भी इस कडियम नर्सरी में ही मिलते हैं. इनमें से एक दुर्लभ पौधा है कोडिजुट्टू पौधा (Kodi Juttu Plant). देखने में यह पौधा बहुत छोटा होता है, लेकिन इसके ऊपरी हिस्से पर रंग-बिरंगे लंबे फूल होते हैं, जो मुर्गे के सिर पर लगे पंखों की तरह दिखते हैं. यह पौधा ज्यादातर फिल्म शूटिंग के स्थानों में सुंदर बैकग्राउंड के लिए उपयोग किया जाता है.
केवल 30 रुपये में एक पौधा
बता दें कि इस पौधे की कीमत भी बहुत कम होती है. केवल 30 रुपये में एक पौधा इस क्षेत्र में बेचा जाता है, लेकिन यहां से खरीदकर ग्रामीण इलाकों में बेचने वाले इसे 100 रुपये से अधिक में बेचते हैं. यह पौधा देखने में इतना आकर्षक होता है कि दो आंखें भी कम पड़ जाती हैं. यह पौधा आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी के पास कडियम में लोगों को आकर्षित करता है.
यह पौधा तीन महीने ही मिलता
इस पौधे को कैसे उगाना है, इस पर जानकारी देते हुए बताया गया कि यह पौधा तीन महीने ही मिलता है, लेकिन पूरे साल घर में सुगंध फैलाता है और आने वालों का स्वागत करता है. इसे उगाने के लिए जिंक मिट्टी का उपयोग करना चाहिए और पौधों को पानी देते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि पानी बाहर निकल सके. इस पौधे को घर के प्रवेश द्वार पर या प्लास्टिक के गमले में लगाकर घर के अंदर भी रखा जा सकता है.
मेले में छाया ये ‘बाहुबली बैल’? खाने में चाहिए शाही इंतज़ाम, वजन 1 टन 100 किलो, कीमत पूरे 5 लाख
ऐसे पौधे भी होते हैं, यह बात राज्य में ही नहीं, गोदावरी जिले में भी बहुत लोगों को नहीं पता होगी, लेकिन कडियम गए लोग इसे बड़े उत्साह से खरीदते हैं. तो फिर देर किस बात की, अगर आप राजामुंद्री आए हैं तो कडियम नर्सरी जरूर जाएं और इन पौधों का आनंद लें.
First Published :
February 08, 2025, 13:43 IST
छोटा सा पौधा, लेकिन रंग ऐसा कि नजरें हटाना मुश्किल! सिर्फ 3 महीने मिलता