Shubman Gill Vice Captain: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को मिली है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है। स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी रखा गया है। टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में दो विकेटकीपर भी मौजूद हैं।
वनडे क्रिकेट में जड़ चुके हैं एक दोहरा शतक
शुभमन गिल का चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना तय माना रहा है। वह श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया के लिए उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान भी हैं। ऐसे में वह रोहित के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में अहम सहयोगी साबित हो सकते हैं।। गिल के पास अच्छी तकनीक है और एक बार वह क्रीज पर जम गए, तो वनडे क्रिकेट में बड़ी पारी खेलते हैं। वह भारतीय टीम के लिए एक दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं।
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में जड़ चुके हैं 6 शतक
शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए साल 2019 में वनडे में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई दमदार पारियां खेली और ओपनर के तौर पर स्क्वाड में अपनी जगह पक्की कर ली। वह अभी तक 47 वनडे मैचों में 2328 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 6 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। गिल टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 32 टेस्ट में 1893 रन और 21 टी20 इंटरनेशनल में कुल 578 रन बनाए हैं। उनके नाम पर तीनों ही फॉर्मेट में शतक दर्ज हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, जानें कौन बना उपकप्तान, बुमराह पर सस्पेंस खत्म
टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान, इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिला ODI स्क्वाड में मौका