Agency:News18Hindi
Last Updated:February 03, 2025, 10:04 IST
ग्रीस के सेंटोरिनी द्वीप और आसपास के इलाकों में शुक्रवार से अब तक 200 से अधिक भूकंप आए हैं, जिनमें सबसे तेज झटका 4.6 तीव्रता का था. किसी नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन एहतियातन स्कूल बंद, बचाव दल तैनात, और निवा...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ग्रीस के सेंटोरिनी द्वीप में 200 से अधिक भूकंप आए
- एहतियातन स्कूल बंद, बचाव दल तैनात किए गए
- निवासियों को स्विमिंग पूल खाली करने की सलाह दी गई
एथेंस: ग्रीस के प्रसिद्ध द्वीप सेंटोरिनी और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार से अब तक 200 सेज्यादा भूकंप के झटके लगे हैं. इसके चलते अधिकारियों ने स्कूलों को बंद कर दिया है. बचाव दल को तैनात किया गया है और निवासियों को स्वीमिंग पूल खाली करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये झटके सेंटोरिनी के ज्वालामुखी के कारण नहीं लगे हैं, जिसने इतिहास के सबसे बड़े विस्फोट में से एक को जन्म दिया था. सबसे तेज झटका रविवार दोपहर 3:55 बजे लगा, जिसकी तीव्रता 4.6 थी और इसका केंद्र 14 किमी की गहराई में था.
4 से ज्यादा तीव्रता वाले कुछ और झटके लगे और दर्जनों 3 की तीव्रता वाले झटके लगे. अभी तक किसी भी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जलवायु संकट और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय और फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने रोजाना मीटिंग की और सेंटोरिनी के साथ-साथ आसपास के द्वीपों अमोर्गोस, अनाफी और आईओएस पर स्कूलों को बंद करने का फैसला किया. रविवार को मीटिंग के बाद अधिकारियों ने निवासियों और होटल मालिकों को स्वीमिंग पूल खाली करने की सलाह दी है, ताकि बड़े भूकंप की स्थिति में पानी की मात्रा इमारतों को अस्थिर न करे.
बड़े भूकंप को लेकर अलर्ट पर ग्रीस
लगातार लग रहे भूकंप के झटकों को लेकर चिंता जताई जा रही है कि यह एक बड़े भूकंप की चेतावनी हो सकती है. रविवार शाम को प्रधानमंत्री ऑफिस में ग्रीस के सशस्त्र बलों के प्रमुख और अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग निर्धारित की गई. फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट ने शनिवार को एक खोजी कुत्ते के साथ बचाव दल की एक टुकड़ी भेजी. एहतियात के तौर पर रविवार को और अधिक बल भेजे गए. बचावकर्मियों ने खुले मैदानों में तंबू लगा दिए हैं. सेंटोरिनी ज्वालामुखी ने लगभग 1600 ईसा पूर्व में इतिहास के सबसे बड़े विस्फोटों में से एक को जन्म दिया था. इस विस्फोट ने द्वीप को तबाह कर दिया, एक शहर को दफन कर दिया और भूकंप व सुनामी की लहरें पैदा कीं, जिसका असर क्रेते द्वीप और मिस्र तक देखा गया.
निवासियों को दी गई सलाह
द्वीप के निवासियों को सलाह दी गई है कि वे खुली हवा में होने वाले बड़े आयोजन से बचें और जब भी द्वीप में घूमें तो वह ऐसी चट्टानों से दूर रहें जो गिर सकती हैं. सभी चार द्वीपों में खड़ी चट्टानें हैं. वहीं सेंटोरिनी के मामले में मुख्य शहर का बड़ा हिस्सा चट्टान के करीब बना है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह अनुमान लगाना असंभव है कि बड़ा भूकंप का झटका आ सकता है या नहीं, लेकिन उनका मानना है कि क्षेत्र संभावित रूप से 6 तीव्रता का भूकंप पैदा कर सकता है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 10:02 IST