/
/
/
30 सालों तक थी नौकरानी, पढ़ा-लिखाकर बेटे को बनाया पायलट, जब फ्लाइट में देखा तो फूट-फूटकर रोने लगी मां!
एक मां का अपने बच्चों की किस्मत बनाने में बहुत योगदान होता है. वो जीवन में बहुत तकलीफें सहती हैं, ताने सुनती हैं, पर अपने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव कोशिश कर उसे बेहतर बनाती हैं. हाल ही में एक महिला की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो एक नौकरानी थी, पर उसने अपने बेटे को पढ़ा-लिखाकर इस लायक बनाया कि वो पायलट बने. जब पहली बार महिला (Mother lad viral video) उसके द्वारा उड़ाए जाने वाले प्लेन में बैठी, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था, बेटे को देखकर वो फूट-फूटकर रोने लगी.
ट्विटर अकाउंट @Brink_Thinker पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक मां के दिल को बखूबी दर्शाया गया है. वीडियो को असल में हार्टवॉर्मिंग स्टोरीज नाम के अकाउंट पर पहले पोस्ट किया गया था जिसमें सकारात्मक (Positive video) और इमोशनल वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. इस वीडियो में एक महिला नजर आ रही है जो प्लेन में घुसती है और पायलट को देखकर रोने लगती है. पायलट उसे फूल भेंट कर रहा है.
A pistillate who worked arsenic an housekeeper for 30 years to sponsor her son’s acquisition to go a Pilot breaks down erstwhile she flew connected his level
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 14:50 IST