Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 24, 2025, 15:25 IST
6 Planets Alignment 2025: जनवरी की 25 तारीख को एक अनोखा नजारा देखने को मिलेगा जब 6 ग्रह एक सीध में आ जाएंगे. इससे सभी 12 राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इससे बचने के लिए हरिद्वार के ज्योतिषी ने कुछ उपाय बता...और पढ़ें
25 जनवरी को अद्भुत नजारे का नकारात्मक प्रभाव होगा खत्म
ओम प्रयास /हरिद्वार. अंक ज्योतिष के अनुसार साल 2025 के स्वामी मंगल ग्रह हैं. मंगल ग्रह पराक्रम अग्नि के कारक हैं. देश के कुछ विद्वानों के अनुसार साल 2025 में बहुत सी अप्रिय घटनाएं होंगी, जिसमें देश दुनिया में आगजनी, विमान क्रैश, दुर्घटनाएं, एक्सीडेंट आदि होने की संभावना ज्यादा बनी रहेगी. साल 2025 में 25 जनवरी को अंतरिक्ष में एक अद्भुत और अनोखा नजारा होने वाला है. अंतरिक्ष में 6 ग्रह मंगल, बृहस्पति, शुक्र, शनि, यूरेनस और नेपच्यून ग्रहों की परेड इस दिन अंतरिक्ष में होगी. यानी 6 ग्रह एक साथ एक लाइन में आ जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस घटना को अशुभ बताया जा रहा है. इसके होने से सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव होगा. 25 जनवरी की शाम 5:37 से 7:00 तक यह अद्भुत नजारा दूरबीन या टेलीस्कोप की मदद से देखा जा सकेगा. विद्वान वराहमिहिर की पुस्तक वृहत जातकम में ऐसी घटना को दुर्लभ और अशुभ बताया है.
25 जनवरी को क्या करें कि एक लाइन में आ रहे 6 ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव खत्म हो इसकी जानकारी लोकल 18 पर साझा करते हुए हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि तीर्थों के राजा प्रयागराज में 144 साल बाद पूर्ण कुंभ का आयोजन हो रहा है. 25 जनवरी को अंतरिक्ष में 6 ग्रह एक ही लाइन में आने से सभी 12 राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. विद्वान वराहमिहिर की पुस्तक वृहत जातकम में ऐसी दुर्लभ घटना को अशुभ बताया है, लेकिन यदि ऐसा दुर्लभ संयोग कुंभ के दौरान होता है, तो केवल गंगा में स्नान करने मात्र से ही एक करोड़ गाय दान के बराबर फल प्राप्त होता है.
इस उपाय से खत्म होगा ग्रहों का प्रभाव
25 जनवरी की शाम 5:37 से 7:00 तक अंतरिक्ष में यह दुर्लभ और अद्भुत नजारा देख सकते हैं साथ ही इस दौरान गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करते हुए मां गंगा के मंत्रो का उच्चारण, भोलेनाथ के मंत्रो का उच्चारण, सूर्य देव के मंत्रों का उच्चारण और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव पूर्ण रूप से खत्म हो जाएगा. वराहमिहिर की पुस्तक में ऐसी दुर्लभ घटना से केवल अशुभ परिणाम ही मिलता है का वर्णन मिलता हैं. अंतरिक्ष में होने वाली इस दुर्लभ घटना से मीन और कुंभ राशि के जातकों पर अधिक प्रभाव पड़ने की संभावना है. इस दौरान स्नान के बाद किसी गरीब या जरूरतमंद को काले कपड़े में उड़द की दाल बांधकर दान करने और मिट्टी के घड़े में अनाज भरकर देने से सभी कष्ट, पाप, समस्याएं दूर हो जाते हैं और ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाएगा.
Location :
Hardwar,Uttarakhand
First Published :
January 24, 2025, 15:24 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.