60 फिल्मों में किया काम, 22 की उम्र में एक्स CM के भतीजे संग की शादी, हुई तबाह

3 days ago 2

नई दिल्ली. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने एक से बड़कर एक फिल्मों में का किया और पर्दे पर आते ही छा गईं. बड़े स्टार्स के साथ काम मिला, नाम और शौहरत सब मिला, लेकिन जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया कि सिनेमा को अलविदा कह दिया. फिल्मी दुनिया में वैसे तो ऐसे कई हसीनाएं हैं, जिनका दिल एक्टर्स के साथ-साथ क्रिकेटर्स और राजनीति से तालुल्क रखने वालों से भी जुड़ा. लेकिन, क्या आप उस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं, जिन्होंने छोटी सी उम्र में बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया. दिल एक्स सीएम के भतीजे पर आया, शादी भी हुई, लेकिन फिर जीवन नर्क हो गया.

साउथ फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपने इस हसीना के बारे में जरूर सुना होगा. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि जयलक्ष्‍मी थीं. लोग इन्हें फटाफट जयलक्ष्‍मी के नाम से जानते हैं. सिनेमा की दुनिया वो ज्यादा लंबे समय तक तो नहीं रहीं, लेकिन जितना भी उन्होंने काम किया, उससे उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली. जयलक्ष्मी तमिल और तेलुगु फिल्मों में सक्रिय थीं और मलयालम फिल्मों में उन्हें सुप्रिया के नाम से जाना जाता था.

छोटे से करियर में की 60 से ज्यादा फिल्में
उनकी करियर तो ज्यादा लंबा नहीं रहा. करीब 10 सालों में उन्होंने 66 फिल्मों से ज्यादा में एक्टिंग की. उन्होंने साउथ के मेगास्टार रजनीकांत के साथ कई फिल्मों में काम किया था. जयलक्ष्मी ने 1972 में तेलुगु फिल्म ‘इद्दरु अम्मायिलु’ से डेब्यू किया, जिसमें अक्किनेनी नागेश्वर राव लीड रोल में थे.

Jayalakshmi, who was fatafat Jayalakshmi, fatafat jayalaxmi origin  of death, Who is aged  histrion   Jayalaxmi, jayalakshmi histrion   instagram, fatafat jayalakshmi decease  reason, Jayalakshmi joined  with nephew of ex cm mg ramachandran, जयलक्ष्‍मी, फटाफट जयलक्ष्‍मी, कौन थीं फटाफट जयलक्ष्‍मी, फटाफट जयलक्ष्‍मी की कैसे हुआ निधन

2018 में एक इंटरव्यू में रजनीकांत ने जयलक्ष्मी की तारीफ की थी. वीडियो ग्रैब

कैसे मिला ‘फटाफट’ नाम
1972 में ही वह ए विंसेंट की मलयालम फिल्म ‘थीर्थयात्रा’ में स्क्रीन नाम सुप्रिया के साथ दिखाई दीं, उसके बाद 1973 में ‘इथु मानुष्यानो’ में लोगों ने उन्हें पसंद किया. 1974 में, उन्होंने ‘अवल ओरु थोडर कथई’ से तमिल में डेब्यू किया, जहां उन्हें जयलक्ष्मी के रूप में श्रेय दिया गया. वह अपने लोकप्रिय संवाद ‘फटाफट’ के साथ लोगों के बीच में इसी नाम से फेमस हो गईं. इसके बाद लोगों ने उन्हें फटाफट जयलक्ष्मी के नाम पुकारने लगे.

कभी रजनीकांत की फेवरेट थीं फटाफट जयलक्ष्मी
उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, कृष्णा, एनटीआर और चिरंजीवी जैसे बड़े नामों के साथ स्क्रीन को साझा किया और हर बार वो लोगों उन्हें सर-आंखों पर बैठाया. उन्हें आज भी एंथुलेनी कथा, अरिलिरुन्थु अरुबाथु वरई और मुल्लुम मलारुम जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है. एक दौर में फटाफट जयलक्ष्मी रजनीकांत की फेवरेट एक्ट्रेस हुआ करती थी. लेकिन कहते हैं न जीवन में कुछ गलतियां हम कर बैठते हैं, जिनके बारे में काफी देरी से एहसास होता है.

Jayalakshmi, who was fatafat Jayalakshmi, fatafat jayalaxmi origin  of death, Who is aged  histrion   Jayalaxmi, jayalakshmi histrion   instagram, fatafat jayalakshmi decease  reason, Jayalakshmi joined  with nephew of ex cm mg ramachandran, जयलक्ष्‍मी, फटाफट जयलक्ष्‍मी, कौन थीं फटाफट जयलक्ष्‍मी, फटाफट जयलक्ष्‍मी की कैसे हुआ निधन

साउथ इंडस्ट्री में उन्होंने कई फिल्में की है. फोटो साभार-IMDb

शादी का फैसला बना जीवन का नासूर
कुछ ऐसा ही एक्ट्रेस के साथ भी हुआ. जब एक्ट्रेस का स्टारडम पीक पर था, तब वो तमिलनाडु के पूर्व सीएम और अभिनेता एमजी रामचंद्रन के भतीजे को दिल दे बैठीं. प्यार हुआ और शादी का फैसला किया. शादी करते ही उन्होंने सिनेमा से दूरी बना ली. शादी के बाद उन्हें अपने निजी जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ा. लेकिन एक वो टूट गईं और असफल शादी का अंत उन्होंने खुद का जान देकर कर दिया. सिर्फ 22 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Tags: Entertainment Special

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 16:29 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article